अगर आपका भी लेना देना एचडीएफसी बैंक से है तो यह खबर आपके लिए है! दरअसल अगर आप भी फिक्स डिपाजिट यानी की एफडी करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी ने अपने फिक्स डिपाजिट की दरों में बदलाव किया है! वहीं नई रेट ऑफ इंटरेस्ट एक दिसंबर 2021 से लागू हो चुकी है! बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार कुछ चुनिंदा समय पर ही बैंक ने ब्याज दर में 10 बेसिस का इजाफा किया है!
ऐसे में हम जो एचडीएफसी बैंक की ओर से बदलाव किए गए हैं उसके बाद 7 से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.50% ब्याज मिलेगा! जबकि अगर यह अवधि 30 दिन से 90 दिन के बीच की होती हैं तो फिक्स डिपॉजिट पर 3% का ब्याज मिलेगा और यही अवधि 91 दिन से 6 महीने के लिए बढ़ जाती है तो अब बैंक 3.5% का ब्याज देगा! वहीं एचडीएफसी बैंक ने 1 साल से 2 साल तक की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा भी किया है! तो देखिए क्या है वह पॉइंट-
पहला- 7 दिन से 29 दिन तक – 2.50%
दूसरा- 30 दिन से 90 दिन तक -3%
तीसरा- 91 दिन से 6 महीने तक के एफडी पर – 3.5%
चौथा- 6 महीना एक दिन या उससे अधिक लेकिन एक साल से कम-4.4%
पांचवा- 1 साल के एफडी पर – 4.9%
छठा- 1 साल एक दिन या उससे अधिक और 2 साल तक के एफडी पर – 5%
सातवा- 2 साल एक दिन या उससे अधिक और 3 साल के एफडी पर- 5.15%
आठवा- 3 साल एक दिन या उससे अधिक और 5 साल के एफडी पर- 5.35%
नौवा- 5 साल 1 दिन या उससे अधिक और 10 साल तक के एफडी पर- 5.50%