अगर आप भी होम लोन चाहते हैं और पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास आपके लिए कुछ खास हो पर हैं वहीं ग्राहकों को किसी भी तरह की की पूछताछ और डिटेल्स के लिए एसबीआई की अधिकारिक वेबसाइट Homeloans.sbi लॉगिन कर सकते हैं! हाल ही में पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर ने अपनी ऑफिशल टि्वटर हैंडल से होम लोन ऑफर के बारे में ट्वीट किया है जिसके अंदर बताया गया है कि एसबीआई होम लोन में बहुत कम इंटरेस्ट रेट के साथ ही अपने बड़े सपनों को साकार करने में मदद कर रही है!
Make your big dreams come true with very low interest rates from SBI Home Loan.
Apply now: https://t.co/L7SN4H95NI#SBI #SBIHomeLoan #DreamHome #GoAheadGoBig pic.twitter.com/dHrD1XYCVZ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 30, 2021
एसबीआई के रेगुलर होम लोन की फीचर्स में यह चीजें भी शामिल है
होम लोन प्रोडक्ट जो हर कस्टमर की जरूरत के हिसाब से हो
कम ब्याज दर
कम प्रोसेसिंग शुल्क
कोई हिडन चार्ज नहीं
कोई पूर्व भुगतान पेनाल्टी नहीं
डेली घटते बैलेंस पर इंटरेस्ट चार्जेस
30 साल तक कर्ज वापस (Repayment) करने की सुविधा
होम लोन ओवरड्राफ्ट के रूप में अवेलबल
महिला कर्जदार (Borrowers) के लिए इंटरेस्ट में रियायत
आवेदन करने की आयु
मिल रही जानकारी के अनुसार जो भी ग्राहक इस स्कीम के लिए इच्छुक हैं वह Homeloans.sbi लॉगिन करके लोन के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं और कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी आयु कम से कम 18 साल की है और वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 70 सालों से गई है और वही लोन की अवधि 30 साल तक की है!