Cryptocurrency price today: बिटकॉइन दिवाली में आई भारी गिरावट, ther, Dogecoin ऊपर चढ़े

पूरी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन लुढ़क गई है. आज इसमें 0.5 फ़ीसदी की गिरावट के साथ इसका करंट मार्केट वैल्यू 57,349 डॉलर का हो गया है. अभी हाल ही में बिटकॉइन में $69000 के रिकॉर्ड को छुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिटकॉइन में सालाना 99 से अधिक की बढ़ोतरी की है. CoinGecko के रिपोर्ट के अनुसार वैष्णो मार्केट थोड़ा 2.74 लाख करोड़ डॉलर का हो गया है.

क्रिप्टोकरंसी के रेट

एक तरफ जहां बिटकॉइन में गिरावट देखने को मिली है वहीं दूसरी ओर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा सिक्का में 3 फीसदी बढ़कर 4,465 डॉलर पर पहुंच गया. वही कॉइनडेस्क (CoinDesk) के मुताबिक, Dogecoin की कीमत 5 फीसदी बढ़कर 0.21 डॉलर हो गई.

गौरतलब है कि Shiba Inu भी 11 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी के साथ 0.000043 डॉलर पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में देखा जाए तो दूसरी क्रिप्टो जैसे Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Solana भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

डिजिटल ऐसेट मैनेजमेंट पॉइंट शेयर के डाटा सैयद देखने को मिलता है कि पिछले कुछ दिनों में कीमतों की गिरावट के बावजूद संस्थागत निवेशकों के इस सेक्टर में आने के बाद क्रिप्टोकरंसी प्रोडक्ट और फंडों ने साल के 11 महीनों में लगातार बढ़ोतरी ही की है.

वहीं दूसरी ओर कैंसर के डाटा के मुताबिक बिटकॉइन में 5 हफ्तों में सबसे ज्यादा खरीदारी की गई है और इस दौरान 24.7 करोड़ डॉलर की खरीद हुई है. वहीं दूसरी ओर इधर में पिछले 5 हफ्तों में 2.3 करोड डॉलर देखने को मिली है. डाटा के अनुसार 26 नवंबर तक इस सेक्टर में कुल 9.5 अरब डॉलर जो कि अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल है वहीं अगर बाद साल 2020 की करें तो 2020 में बिटकॉइन में कुल खरीद 6.7 अरब डॉलर का था.

अगर भारत की बात की जाए तो भारत सरकार ने क्रिप्टो पर बैन लगाने की घोषणा कर दी है. वहीं दूसरी ओर भारत सरकार खुद की डिजिटल मनी लॉन्च करने की तैयारी में है. अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि भारत सरकार अपनी रणनीति में कहां तक सफल होती है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *