पृथ्वीराज फिल्म का टीजर रिलीज होते ही बड़ी मुसीबत में फंस गए अक्षय कुमार, लोगों ने किया ट्रॉल, कहा : किरदार के साथ…

कुछ दिनों पहले ही आई अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का टीजर अक्षय कुमार के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. 1 मिनट 22 सेकंड के इस टीजर को जहां एक तरफ लोगों ने काफी पसंद किया असराहा तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस पर अक्षय कुमार को काफी ज्यादा ट्रोल किया.

गौरतलब है कि इस टीजर में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका अदा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मानुषी छिल्लर इस फिल्म में रानी संयोगिता की भूमिका निभा रहे हैं.

अब चलिए आते हैं मुद्दे पर कि क्यों इसके टीजर को लोग ट्रोल कर रहे हैं? दरअसल बात यह है कि फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में हाउसफुल- 4 में नजर आए बाला के किरदार की तरह दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि, “यह किरदार के साथ न्याय नहीं कर सके, कन्वेंशन की कमी है और डरावना लुक है.” एक यूजर का कहना है कि, “टीवी एक्टर ने इससे अच्छा पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है साथ ही उन्होंने न्याय भी किया है.”

वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा कि‘फिल्म हिट हो या नहीं लेकिन इस आईकॉनिक पर्सनैलिटी को बहुत कमतर दिखाया गया है.” वहीं एक यूजर ने लिखा कि, “ये पृथ्वीराज चौहान का बहुत बुरा प्रेजेंटेशन है और नकली वीएफएक्स और मूछें जोश कम कर रहे हैं. तुम बाला जैसी कॉमेडी में ही अच्छा एक्ट करते हो.”

वही एक यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि तुम राजपूत किंग का किरदार करने के लिए एक सही इंसान नहीं हो सब कुछ नकली लग रहा है यहां तक कि बायजूस तुमसे अच्छा वीएफएक्स करता है. एक और यूजर ने लिखा कि इस तरह के रोल रणवीर सिंह और शाहिद कपूर पर अच्छे लगते हैं तुम हाउसफुल-4 के बाला की तरह दिख रहे हो.

अगर इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में मशहूर अभिनेता सोनू सूद और संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं और लोगों को सोनू सूद का लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है वही मानसी छिल्लर का यह फिल्म डेब्यु है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …