हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री ने एक बयान भी दिया था जिसके अंदर कहा था कि 1947 की आजादी भीख में मिली है और इस बयान के बाद देश का सेकुलर राजनीति जमात भी खुलकर उनके पीछे पड़ गया है और इस कड़ी में उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भी की जा रही है!
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘तल वे चा टने वाली औरत’ बताते हुए कहा था कि उसको जेल भेजना चाहिए! वही इस बीच अभिनेत्री के खिलाफ एक कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा दी गई भद्दी टिप्पणियों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को संज्ञान लिया है!
@NCWIndia has taken cognisance of the matter. Chairperson @sharmarekha has written to DGP Bihar seeking an immediate FIR in the matter and to arrest the accused for making derogatory comments about a woman on social media. The action taken must be apprised to NCW at the earliest.
— NCW (@NCWIndia) November 15, 2021
वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं और कारोबारी नीलकांत बख्शी ने एक ट्वीट के जवाब में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि मामले का संज्ञान लिया गया है! वहीं इसके अलावा यह भी बताया गया है कि चेयर पर्सन रेखा शर्मा ने डीजीपी बिहार को पत्र लिखकर मामले में तत्काल FIR दर्ज करे और सोशल मीडिया पर एक महिला के बारे में अप मान जनक टिप्पणी करने वाले को हिरासत में लेने के लिए कहा! आयोग ने मामले में की गई कार्यवाही से जल्द से जल्द अवगत कराने को भी कहा है!