जब यश चोपड़ा ने रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की जमकर लगाई थी क्लास “वीर जारा” के फिल्मी सेट पर

इंडियन टेलीविजन का मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा कॉमेडी शो में बंटी और बबली-2 के प्रमोशन के लिए रानी मुखर्जी और सैफ अली खान शरवारी वाघ और सिद्धांत चतुर्वेदी आए हुए थे! वही रानी मुखर्जी ने कपिल शर्मा के शो में अपने और शाहरुख खान को लेकर एक किस्सा भी सुनाया है!

वहीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने बताया है कि फिल्म वीर जारा की शूटिंग के दौरान यश चोपड़ा ने उन दोनों को काफी जोर से डांट लगाई थी उन्होंने यह बताया है कि फिल्म वीर जारा में शाहरुख खान को पिता बराबर मानना उनके लिए बहुत मुश्किल था वहीं इस फिल्म में एक ही ऐसा था जो कि बहुत सीरियस था लेकिन वह और शाहरुख खान अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे वहीं इस सीन में बार-बार हंसते निक यश चोपड़ा काफी नाराज हो गए थे और रानी मुखर्जी शाहरुख खान को जोर से डांट लगा दी थी!

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में रानी मुखर्जी ने आगे बताया कि अब मैं शाहरुख खान के साथ सीन करूं तो मुझे उनकी आंखों में देखकर रोमांस करना है अब वह नहीं कर सकते क्योंकि मुझे पिता वाली फीलिंग लानी हैं उनको बेटी वाली फीलिंग लानी है और वह हमसे हो ही नहीं रहा, वही रानी मुखर्जी इसी के साथ आगे कहती हैं कि दोनों से नहीं हो रही है और हम हंसी जा रहे हैं फाइनली यश चोपड़ा ने इतना डाटा हमें हम दोनों इतने घबरा गए कि हमने बोला नहीं नहीं अभी हमें ठीक से करनी पड़ेगी और वह टाइम पर इतना मुश्किल हुआ था!

https://www.instagram.com/reel/CWQPm0srLaP/

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *