बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह साल 1991 में शादी के बंधन में बंध गए थे लेकिन शादी में आए उतार-चढ़ाव के साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान अलग भी हो गए और वहीं उनके तलाक के समय उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान काफी छोटे हुआ करते थे जिनकी कस्टडी अमृता सिंह को ही मिली थी वही तलाक के बाद एलुमनी के तौर पर सैफ अली खान को अमृता सिंह को काफी बड़ी रकम ही देनी पड़ गई थी जिसको चुकाते चुकाते सैफ अली खान के पसीने छूट गए थे!
वहीं सैफ अली खान ने अमृता सिंह से जुड़ी इस बात का खुलासा एक टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू के अंदर किया था वही अभिनेता ने इस बारे में कहा था कि मुझे तलाक के बाद अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपए देने थे हालांकि मैंने लगभग ढाई करोड़ पहले ही अमृता सिंह को दे दिए लेकिन जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता तब तक मुझे हर महीने अमृता सिंह को ₹100000 देने थे!
इस बारे में सैफ अली खान ने बात करते हुए आगे यह कहा था कि मैं शाहरुख खान नहीं हूं मेरे पास इतने पैसे नहीं थे मैंने उनसे वादा किया था कि मैं उनको बाकी पैसे भी चुका दूंगा भले ही मुझे इसके लिए अंतिम सांस तक प्रयास क्यों ना करना पड़े वहीं विज्ञापन स्टेज शो और फिल्मों के जरिए जो भी मैं कमाया करता था वह मुझे अपने बच्चों को देना पड़ता था!
इस बारे में बात करते हुए सैफ अली खान आगे कहते हैं कि मेरे पास कोई पैसे नहीं थे हमारा बंगला भी अमृता सिंह और बच्चों के लिए ही था मैं अमृता सिंह के सामने यह कबूल करना चाहता था कि वह हमेशा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा रहेगी मैं चाहता भी हूं कि वह और मेरे बच्चे हमेशा खुश रहे!
सैफ अली खान को अपने बच्चों से मिलने तक की इजाजत नहीं थी इस बात को भी बयां करते हुए अभिनेता का कहना था कि मेरे पर्स में मेरे बेटे की तस्वीर थी जब भी मैं उसको देखता था मुझे रोना आता था मैं हमेशा अपनी बेटी सारा अली खान को याद करता था मैं उनसे नहीं मिल सकता था और ना ही उन्हें मुझसे मिलने की और मेरे साथ रहने की इजाजत थी!