अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी मां से पूछा कि तुम मुझे गंजू पटेल क्यों बुलाते हो? मां का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी मां दुलारी से जुड़ी बातें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अनुपम और उनकी मां दुलारी की ये खास बॉन्डिंग कौन नहीं जानता. अब अनुपम ने अपनी मां का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स लुट रहे हैं.

दरअसल इस वीडियो को खुद अनुपम ने रिकॉर्ड किया है। अनुपम ने यह वीडियो बुधवार को शेयर किया। अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मां मुझे बार बार गंजू पटेल क्यों बुलाती है, ये सवाल मैंने आखिर पूछ ही लिया। बजाए एक हमदर्दी भरा जवाब देने के मां ने अपनी हथेली को दिखाते हुए मेरा सच से सामना कराया। और फिर मेरे बचपन से जुड़ी कुछ और कहानियां भी सुनाई। सब हंस रहे थे। चलिए। आप भी हंसिए।’ देखें, यह पूरा वीडियो:

वीडियो में वह अपनी मां से पूछ रहे हैं कि वह उन्हें ‘गंजू पटेल’ क्यों बुलाती हैं। इसके जवाब में अनुपम की मां दुलारी मजाकिया जवाब देती हैं और कहती हैं, ‘तुम पैदाइशी गंजे हो।’ अनुपम के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …