These are the cheapest prepaid plans of Airtel and Reliance Jio, one time recharge and long time tension free, see which option is best in both?:Reliance Jio और Airtel कस्टमर्स को काफी ज्यादा Prepaid Plans ऑफर करते हैं. पिछले साल प्रीपेड प्लान्स को महंगा कर दिया गया था. लेकिन, ये टेलीकॉम कंपनियां 300 रुपये के अंदर भी बेहतरीन Prepaid Plans देती हैं. यहां पर आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.Airtel के कई प्लान्स डेली 1GB डेटा के साथ आते हैं. इन प्लान्स की कीमत 209 रुपये, 239 रुपये और 265 रुपये रखी गई है. इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग होती है. इन प्लान्स के साथ डेली 1GB डेटा दिया जाता है.
इसके अलावा ये प्रीपेड प्लान्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं. 209 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है जबकि 239 रुपये वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा 265 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Airtel ने हाल ही में 30 दिन की वैलिडिटी वाला भी प्लान लॉन्च किया था. इसकी कीमत 296 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा डेली 100 SMS दिेए जाते हैं. इस प्लान के साथ 25GB डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रति MB के लिए 50 पैसे खर्च करने होंगे.
Reliance Jio का एक प्लान 30 दिन का है. इसकी कीमत 259 रुपये है. इसमें कंपनी यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा देती है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है. इस प्लान के साथ कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100SMS डेली देती है.
Reliance Jio के 239 रुपये वाले प्रीपेड प्लान यूजर्स को डेली 1.5GB दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जाता है.