Subramanian Swamy Varun Gandhi and Maneka Gandhi out of BJP’s top list: अभी-अभी भाजपा ने नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. बता दें कि बीजेपी (BJP) की इस 80 सदस्यीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के कई नेताओं के नाम शामिल हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट से सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami), वरुण गाँधी (Varun Gandhi) और उनकी माँ मेनका गाँधी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह कॉन्ग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह मिली है. बता दें कि, बीजेपी के इस ऐक्शन से ऐसा साफ पता चल रहा है कि वरुण और सुब्रमण्यम स्वामी को उनके बागी तेवरों की सजा मिली है.
Days after comments on Lakhimpur Kheri, Varun Gandhi, Maneka excluded from BJP's national executive council
Read @ANI Story | https://t.co/ErFGa0CLPK pic.twitter.com/LqHGHA963v
— ANI Digital (@ani_digital) October 7, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत को लेकर सांसद वरूण गाँधी ट्वीट के जरिए लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे थे. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपने ट्वीट के बायो से बीजेपी भी हटा लिया था और अब कार्यकारिणी से बाहर होने के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपना ट्विटर बायो बदल लिया है.
https://twitter.com/KanganaArya/status/1446046329260568577
गौरतलब है कि, इसके साथ ही कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थाई आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की गई है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत 80 नेताओं को जगह दी गई है. इस सूची में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, किरेन रिजीजू, गिरिराज सिंह, एस जयशंकर, मनोत तिवारी समेत कई नाम शामिल हैं. हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने हुए हैं.
वहीं दूसरी ओर, इस लिस्ट में कई नए चेहरों को भी जगह दी गई है. हाल ही में कैबिनेट में शामिल किए गए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मीनाक्षी लेखी, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.