एक्टर रणवीर शोरी ने कल दीपावली पर छुटाए पटाखे लोग करने लगे ऐसे कमेंट

दिवाली का पवित्र त्यौहार मनाया जा चुका है और ऐसे ही हर किसी ने पटाखे जलाकर इस समारोह को बड़ा ही दिलचस्प बनाया है वही हमारी सितारे भी पीछे नहीं हटे हैं हालांकि, पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की कॉपी मांगे हुई और काफी जगह यह प्रतिबंध लगा दी दिए गए लेकिन उसके बावजूद भी जैसा कि आपको मालूम है दिवाली का त्यौहार बिना पटाखों के अधूरा ही रह जाता है तो ऐसे में लोगों ने बढ़ चढ़कर इस त्यौहार में हिस्सा लिया है और पटाखे चलाकर अपने त्यौहार को पूर्ण किया है!

वही ऐसे में सोशल मीडिया पर अभिनेता रणवीर शौरी ने भी दिवाली मनाई है उन्होंने भी पटाखों के साथ आगाज किया है और उनकी तस्वीर भी समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है साथ ही उन्होंने फोटो को अपनी डालते हुए लिखा है कि पूर्ण प्रकाश!

हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर सामने आने के बाद कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में रणवीर शौरी के ऊपर कमेंट किए हैं! ऐसे में किसी ने कहा कि दिल्ली में हो तो छुप जाना जल्दी से बेल के लिए पैसे तो होंगे नहीं! वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि सर ए रेस्ट मत हो जाना पुलिस ढूंढ रही है पटाखे फोड़ने वाले को हैप्पी दिवाली!

https://twitter.com/varunn_bhardwaj/status/1456285502617767944

https://twitter.com/ArJuNrAo2000/status/1456285372149755909

https://twitter.com/PunBaz/status/1456289372442034183

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *