5 रुपए के ये दाने जड़ से खत्म कर देंगे पुरानी से पुरानी शुगर
Food & Drinksमधुमेह जिसे डायबिटीज और शुगर भी कहते हैं l डायबिटीज आज के समय में एक आम बीमारी बन गयी है l हर घर में एक न एक डायबिटीज का रोगी मिल ही जाता है l डायबिटीज आज कल के खान पान पर नियंत्रण ना होने की वजह से होती है l डायबिटीज को अनदेखा नहीं करना चाहिए क्योंकि ये आगे चलकर किसी भयंकर बीमारी का रूप भी ले सकती है l
वैसे तो अभी तक डायबिटीज को जड़ से खत्म करने का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसे दवाइयों से कंट्रोल किया जा सकता है l आज हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जिसे करने से आप डायबिटीज को जड़ से खत्म कर सकते हैं l आपने डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बहुत से घरेलू उपाय किये होंगे लेकिन आज जो उपाय हम आपको बता रहे हैं वो आपकी डायबिटीज को जड़ से खत्म कर देगा l
इस उपाए के लिए सबसे पहले आपको 250 ग्राम इन्द्रजौ और बादाम चाहीये, याद रहे इसके लिए इन्द्रजौ तलक लेना है. बादाम लेते वक्त ध्यान दें अच्छे से अच्छा बादाम ही इस्तेमाल किया जाए. इसके बाद आपको छिलके वाले भुने चने लेने होंगे. यह शुगर का रामबाण उपाय बताया गया है. इन्द्रजौ और बादाम के साथ ही चने को अलग-अलग पीसकर रखलें और खाने के बाद एक -एक चमच रोज़ खाएं. यह प्रयोग इन लोगों के लिए है जिनकी शुगर अभी स्टार्टिंग स्टेज पर है.
आपको बता दें मार्किट में ऐसे कई नुस्खें हैं लेकिन शुगर भी कई तरह की होने लगी है जिसकी वजह से अलग-अलग लोगों को अलग-अलग नुस्खे सूट करते हैं. इस उपाय में चने इसलिए मिलाये गये हैं ताकि इन्द्रजौ की कड़वाहट को कम किया जा सके और बादाम के सेवन से यदि इसका असल उल्टा होने लगे तो उससे बचा जा सके.इन्द्रजौ के दाने किसी भी पंसारी की दूकान पर 5 रुपए में भी बहुत सारे मिल जाते हैं.