बॉलीवुड की फिल्मी दुनिया के सुपरस्टार कहीं जाने वाले धर्मेंद्र जिन्होंने बॉडी बॉलीवुड के अंदर काफी अच्छा खासा नाम भी कमाया है वहीं उन्होंने अपने अभिनय से एक खास पहचान बनाई हैं जिससे उनके चाहने वालों की संख्या भी काफी बड़ी है आज भी अभिनेता धर्मेंद्र के अभिनय को याद किया जाता है वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र से संबंधित खबर सामने आई हैं बॉलीवुड अभिनेता बॉलीवुड की कुछ सच्चाई को उजागर कर रहे हैं जिसको बोलने और स्वीकार करने की हिम्मत कोई नहीं करता तो आइए जान लेते हैं क्या कहा है बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने-
दरअसल, धर्मेंद्र ने अपनी बात एक वीडियो के माध्यम से शहर की है अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर किया जो कि एक फिल्म की छोटी सी क्लिप है मगर इस वीडियो की क्लिप का एक-एक शब्द बॉलीवुड की हकीकत को बयान करता है यह लगभग 4 मिनट का वीडियो है वहीं यह वीडियो बॉलीवुड की हकीकत को बयां कर देती है जिसको लेकर कई बार समाज को भी शिकायत रहती है!
दरअसल इस वीडियो के अंदर अभिनेता कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वह गांव देहात के लड़के हैं इसलिए उनको बॉलीवुड की चमक-दमक ज्यादा रात वह यहां काम करने के बावजूद भी यहां के नहीं हो पाए वह बॉलीवुड की हकीकत भी बताते हैं कि जब तक यहां पर किसी का सितारा बुलंद होता है तो उसको बहुत आदर सम्मान दिया जाता है! मगर यदि किसी का सितारा बुलंद ना होकर डूब जाए तो उसके बाद लोग उससे मुंह मोड़ लेते हैं वहीं इस वीडियो में पत्रकारिता को लेकर भी बात की गई है अक्सर पत्रकारों पर आ रोप लगते हैं कि वह क्यों गरीब मजदूरों और गरीब लोगों को अपने अखबारों में जगह नहीं देते हैं जब एक पत्रकार ने धर्मेंद्र की फोटो लेता है तो धर्मेंद्र उन्हें यह सलाह देते हैं कि पास में एक मजदूर म र गया आप अखबार में उसकी फोटो दीजिए!
वही इस पत्रकार ने जो बातें रखी वह काफी ज्यादा संजीदा है पत्रकार का कहना है कि मैं अपनी रोजी रोटी के लिए क्या करता हूं आप ही बताइए कि अगर मैं मजदूर की फोटो अखबार में छाप देता हूं तो क्या कोई मजदूर को देखने के लिए अखबार खरीदेगा लोगों को अखबार में हीरो हीरोइन को ही देखना होता है इसलिए ही अखबार दिखते हैं और हमारे समाज की यही सच्चाई है जिसको हम स्वीकार नहीं करना चाहते लेकिन किसी खबर में किसी बॉलीवुड सितारे हैं उनके बेटे के बारे में खबर है तो लोग उसे ही पढ़ना पसंद करते हैं लेकिन पढ़ने के बाद लोग यह भी कहते हैं किस प्रकार की खबरें छपती है दूसरा अगर किसी अनजान इंसान की उनके बेटे के बारे में कोई खबर लिखी जाती हो तो लोग उसमें रूचि ही नहीं लेते हैं!