गेहूं व मैथी में तेजी, सोयाबीन, सरसों, चना व धनिया मंदा रहा

गेहूं व मैथी में तेजी, सोयाबीन, सरसों, चना व धनिया मंदा रहा: कोटा की भामाशाह अनाज मंडी में सोयाबीन की कीमतों में प्रति क्विंटल ₹100 तेजी दर्ज की गई . मंडी में विभिन्न प्रमुख फसलों की कुल आवक 25 हजार बोरी के आसपास दर्ज की गई । लहसुन की आवक मंडी में तकरीबन 5 हजार कट्टे की रही। भाव 300 रुपए तेज रहा। लहसुन नया 300 से 3000 एवं लहसुन बेस्ट 3000 से 4000 रुपए प्रति क्विंटल बिका।

कोटा मंडी भाव आज का

गेहूं मिल दड़ा 1975 से 2050 गेहूं एवरेज 2050 से 2125 बेस्ट टुकड़ी 2125 से 2250 सोयाबीन 5500 से 6571, सोयाबीन बीज क्वालिटी 6300 से 6600, सरसों 5800 से 6550 रुपए/क्विंटल का रहा।

धान सुगंधा 3400 से 3651 धान पूसा 1 (डीपी) 3600, धान (1509) 3600 से 3800, धान (1718) 4000 से 4300, धान (1121) 3800 से 4300 रुपए/क्विंटल का रहा।

मक्का लाल 2050 से 2350, मक्का सफेद 2100 से 2450, अलसी 5800 से 6000, ग्वार 4800 से 5000 मैथी 4000 से 5150 कलौंजी 8000 से 10500, जौ नया 2300 से 2700, ज्वार 1400 से 4000, मसूर 5000 से 5700 , मूंग हरा 4500 से 5950 रुपए/क्विंटल का रहा।

चना देशी नया बेस्ट 4300 से 4371, चना देशी मीडियम 4100 से 4250, चना पेप्सी नया 4000 से 4351, चना मौसमी 4100 से 4200, चना कांटा नया 4100 से 4200, उड़द 2500 से 6100 रुपए/क्विंटल का रहा।

धनिया पुराना 8500 से 9700, ईगल 9000 से 10200 नया बादामी धनिया 10000 से 10300 नया ईगल 10300 से 10700, नया रंगदार 10500 से 12500 प्रति क्विंटल रहा।

खाद्य तेलों का भाव

(15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉच्र्यून 2270, चम्बल 2260, सदाबहार 2160, एलेक्सा 2060, दीप ज्योति 2280, सरसों स्वास्तिक 2460, अलसी 2550 रुपए प्रति टिन, मूंगफली: ट्रक 2890, स्वास्तिक निवाई 2640, कोटा स्वास्तिक 2640, सोना सिक्का 2890 रुपए प्रति टिन,

कोटा सर्राफा: चांदी-सोना स्थिर रहा

कोटा. स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को चांद-सोने के भाव स्थिर रहे। चांदी 57,800 रुपए प्रति किलो बोली गई। जबकि जेवराती सोने का भाव 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

भाव: चांदी 57,800 रुपए प्रति किलोग्राम, कैडबरी सोना प्रति 10 ग्राम 51,950 रुपए, शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 52,350 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *