जैसा की आप लोगों को याद ही होगा हाल ही में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आई थी! वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दीपिका पादुकोण जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में दिखाई दी थी और वह एक बार फिर से अब चर्चा में आ गए हैं क्योंकि खबर तो ऐसे सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण को जेएनयू में जाने के लिए 5 करोड़ दिए गए! जी हां यही खबर सामने आ रही है कि दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तानी एजेंट अनिल मुसर्रत से 5 करोड रुपए लिए थे!
वहीं अब यह मामला उजागर हो जाने के बाद ईडी इसकी जांच भी कर रही हैं वहीं दीपिका पादुकोण पर ऐसे इल्जाम ओं का खुलासा करने वाला कोई आम नागरिक भी नहीं है बल्कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व अधिकारी एनके सूद है! एनके सूद का कहना है कि अनिल से दीपिका पादुकोण को फोन करके जेएनयू जाने के लिए कहा गया था!
पाकिस्तानी एजेंट से 5 करोड़ रुपए लेकर JNU गईं थी दीपिका पादुकोण।
पूर्व रॉ अधिकारी एन के सूद का दावा।
— Panchjanya (@epanchjanya) July 29, 2022
वही एनके सूद ने अपनी वीडियो में अनिल से पेशे के बारे में बताया है और साथ ही यहां तक जानकारी दी है कि कैसे अनिल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी हैं जिसके कारण उसने इमरान खान की पार्टी को भी समर्थन दिया है और इन सब के अलावा अनिल के करीबी पाकिस्तान के आदमी और खुफिया एजेंसी आईएसआई भी हैं!