प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस हरकत की वजह से उप्स मोमेंट का शिकार हुई रकुल प्रीत, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और रकुल प्रीत स्टारर ‘अय्यारी’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही हो, लेकिन इन सितारों ने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म का प्रमोशन भी इन स्टार्स के लिए आसान नहीं था। उस दौरान भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

बता दे की हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रकुल प्रीत ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही हैं. इस वीडियो की बात करें तो सिद्धार्थ और रकुल एक इवेंट में हैं जहां दोनों अपनी फिल्म ‘अय्यारी’ के गाने ‘ले दूबा…’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच सिद्धार्थ ने डांस करते हुए दर्शकों के सामने रकुल को अपनी गोद में उठा लिया, वहीं रकुल का शॉर्ट ड्रेप इस स्टेप पर ठीक से फिट नहीं हो पाया. इसके बाद सिद्धार्थ ने जैसे ही रकुल को नीचे उतारा तो रकुल ने पहले अपनी ड्रेस ठीक की. आपको बता दें कि रकुल प्रीत ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘यारियां’ से की थी।

‘अय्यारी’ की बात करें तो यह फिल्म सेना पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ और रकुल के साथ मनोज वाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ इस फिल्म के प्रमोशन में काफी समय से लगे हुए हैं. फिल्म की रिलीज डेट दो बार बदली गई।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …