ब्रेकिंग: भोपाल में ‘आश्रम’ वेब सीरीज के सेट पर पि टे बॉबी देओल और प्रकाश झा?

बॉलीवुड के अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम जिसका जब सीजन वन आया था तो यह वेब सीरीज काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी इतना ही नहीं बल्कि इस वेब सीरीज का बहिष्कार करने की बात भी चल रही थी लेकिन बहिष्कार की मांग उठने के बावजूद भी इसका दूसरा सीजन भी आ चुका है और अब तो तीसरे की बात चल रही है!

लेकिन खबर सामने यह आ रही है कि इस बार बॉबी देओल को यह वेब सीरीज काफी ज्यादा महंगी पड़ती नजर आ रही है क्योंकि सोशल मीडिया से जानकारी मिल रही है कि भोपाल में आश्रम के सेट पर बॉबी देओल और उसके निर्माता प्रकाश झा पि ट गए हैं! इतना ही नहीं बल्कि डायरेक्टर प्रकाश झा का तो मुंह तक काला किया! वहीं यह भी लिखा है कि अन्य फिल्म निर्माता अभिनेता एवं विज्ञापन निर्माता अब सुधरे अन्यथा हिंदू अब और सहन करने के मूड में नहीं है!

वही kreately ने भी दावा किया है कि बजरंग दल ने हिंदूफोबिक वेब-सीरीज, आश्रम 3 की शूटिंग को बाधित किया है!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …