अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के 22 साल पूरे हो गए, ये फिल्म ज्यादा हिट नही हुयी, लेकिन यही वो फिल्म है जिसकी शूटिंग करते करते अक्षय और ट्विंकल एक दूसरे के करीब आए थे और साल भर के डेटिंग के बाद सन 2001 में शादी भी कर ली थी, बता दे कि ट्विंकल की पहली मुलाकात एक मैगजीन की शूट के दौरान हुई थी। ट्विंकल भी वहा पहुंची थी और अक्षय उनकी अदा देखकर फ़िदा हो गये.
लेकिन अक्षय ने कभी सोचा भी नहीं था की जिस लड़की के साथ वो शूट कर रहे है। वह कभी उनकी लाइफ पार्टनर भी बनेगी। एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था की उन्हें ट्विंकल की खूबसूरती इतना इम्प्रेस नहीं किया था जितना उनकी समझदारी भरी बातों ने किया था। बेहद कम ही लोग जानते हैं कि अक्षय ट्विंकल के प्यार में में गिरफ्तार हुए तब ट्विंकल ब्रेकअप से जूझ रही थी, और किसी भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहती थी. लेकिन उन्होंने सिर्फ 15 दिन के लिए अक्षय को अपना बॉयफ्रेंड बना लिया था,
ट्विंकल ने ये बताया की अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, उस वक्त उनकी फिल्म मेला भी रिलीज होने वाली थी, शादी के प्रपोजल पर ट्विंकल ने कहा की क्या उनकी यह फिल्म फ्लॉप रही तो भी क्या अक्षय उनसे शादी करेंगे ? फिर हुआ यु की फिल्म मेला फ्लॉप रही लेकिन अक्षय ने बिना सोचे समझे ट्विंकल खन्ना की माँ डिम्पल कपाड़िया खन्ना से ट्विंकल का हाथ मांग लिया, लेकिन ट्विंकल ने अपनी मां को जब बताया की वो अक्षय से शादी करना चाहती है तो डिम्पल काफी ज्यादा चौक गयी. अक्षय ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया की यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिम्पल उन्हें गे समझती थी और और जेनेटिक चैक भी उन्होंने करवाई थी.
लेकिन वो मानते हैं कि कुंडली के बजाय यह टेस्ट किया जाना ज्यादा बेहतर है. डिम्पल ने अक्षय के आगे शर्त रखी थी की उन्हें एक साल तक ट्विंकल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना होगा. शादी का फैसला उसके बाद लिया जायेगा. फायनली 1 साल बाद ट्विंकल और अक्षय की शादी हो गयी थी. बता दे ट्विंकल और अक्षय की शादी जनवरी 2001 में की थी, ट्विंकल ने आरव को साल 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था।
नितारा के जन्म के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी की अक्षय कुमार ढंग की फिल्मो में कम करना शुरू कर देते है. तभी वो दुसरे बच्चो की प्लानिंग करेंगी, अक्षय ने भी अपनी वाइफ की बात मानकर फिल्मो के सिलेक्शन पर काफी गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया था, और तब से लेकर अब तक अक्षय कुमार, देशभक्ति और कॉमेडी से जुड़े फिल्मो पर काम करते है.