महाराष्ट्र की सरकार के मंत्री नवाब मलिक इन दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर बयानबाजी कर रहे हैं! वही नवाब मलिक का कहना है कि कुछ लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की गई हैं! कोरोनावायरस के दौरान पूरी फिल्म इंडस्ट्री मालती में छुट्टियां मना रही थी तो वही समीर वानखेडे और उनका परिवार भी मालदीव और दुबई में था ऐसे में समीर वानखेड़े को स्पष्ट करना होगा कि वह मालदीव में क्या कर रहे थे यही नहीं बल्कि नवाब मलिक ने समीर वानखेडे की एक पुरानी तस्वीर को भी शेयर किया है जिसके बाद अब मामला और भी ज्यादा बढ़ गया है!
वही इस बीच समीर वानखेडे ने भी मंत्री के सवालों का करारा जवाब दे दिया है उन्होंने कहा है कि मैं कभी दुबई नहीं गया हूं चाहे वह किसी भी समय ऐसा कह रहे हो यह पूरी तरीके से झूठ है मैं अपनी बहन के साथ कभी दुबई नहीं गया वहीं इसके अलावा समीर वानखेडे ने तस्वीरों पर सफाई देते हुए कहा है कि यह मुंबई की तस्वीरें हैं मैं मुंबई में था पता कीजिए कि मैं कहां था हवाई अड्डे से डाटा प्राप्त कीजिए मेरे पासपोर्ट के माध्यम से सत्यापित करें मेरा मनोबल नीचे नहीं जाएगा यह और भी ज्यादा मजबूत होता जाएगा मैं और भी बेहतर काम करूंगा!
वही जमीर बनखेड़ी से पूछा गया कि क्या वह महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे तो इस पर समीर वानखेडे का जवाब था कि मैं केंद्र सरकारी कर्मचारी हूं इसलिए उचित अनुमति लेनी होगी और उसके बाद में कानूनी कार्रवाई करूंगा पिछले 15 दिनों में हम पर निजी हम ले हो रहे हैं!
#WATCH मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे(नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं: NCP नेता नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, मुंबई pic.twitter.com/B1KxQJGLyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
हमारी दिवंगत मां बहन पिता पर हम ले हो रहे हैं मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं! वहीं इसके अलावा वानखेडे का कहना है कि मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं वह बड़े मंत्री हैं वह को मुंबई से ड्र ग हटाने के लिए अगर मुझे जेल में डालना चाहते हैं स्वागत करता हूं!
वही इसके अलावा समीर वानखेड़े की बहन यासमीन वानखेड़े ने भी मंत्री साहब को करारा जवाब दिया है उन्होंने कहा है कि प्लीज नवाब मलिक से अपने तथ्य ठीक करने के लिए कहिए मैं मालदीव कब गई थी क्या वह वहां पर थे जब मैं दुबई गई थी उनके पास जो भी जानकारी हैं और उन्हें जहां से भी मिल रही है वह पूरी तरीके से गलत है निरादर है और यदि वह यह सब करने में रुचि रखते हैं तो उन्हें थोड़ी जानकारी पूर्ण और शिक्षित होने के लिए सही माध्यम के पास जाना चाहिए!