रामानंद सागर की रामायण जिसको देश की जनता आज भी उतना ही प्यार करती हैं जितना कि जब यह धारावाहिक पहली बार दूरदर्शन पर आया था! आज के समय में भी रामायण सोशल मीडिया पर भी काफी देखी जाती हैं यही नहीं बल्कि एक बार फिर से रामायण को छोटे पर्दे पर लाया गया था तो टीआरपी के मामले में रामायण ने हर किसी सीरियल को पीछे धकेल दिया था! जिससे मालूम चलता है कि रामायण की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है!
इतना ही नहीं बल्कि इस धारावाहिक में जितने भी किरदार थे उनको लोग आज भी पसंद करते हैं! प्रभु श्री राम के रूप में अरुण गोविल ने अभिनय अदा किया था वही माता सीता के रूप में दीपिका चिखलिया नजर आई थी! हालांकि एक समय ऐसा भी था जब इन अभिनेता को सच में ही भगवान श्री राम और माता सीता के रूप में जाने जाने लग गया!
लेकिन अब इसी रामायण से एक दुखद खबर सामने आ रही है दरअसल रामानंद सागर की रामायण में निषाद राज का किरदार निभाने वाले अभिनेता चंद्रपाल पांड्या का 21 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया है 72 वर्ष के अभिनेता के निधन की जानकारी इस सीरियल में सीता का किरदार निभा चुकी उनकी कैप्टन दीपिका चिखलिया के माध्यम से दी है!
दरअसल, दीपिका ने दिवंगत एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘#RIP चंद्रकांत पांड्या-रामायण के निषाद राज!’ रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रकांत कई हेल्थ इश्यूज से गुजर रहे थे!