कभी रातो में कुछ पैसो के लिए जगराता करती थी नेहा कक्कड़ आज है इतने करोड़ की मालकिन

देश की मशहूर गायक नेहा कक्कड़ 34 साल की हो चुकी है और बता दें कि उनका जन्म थिंग शरीफ हुआ था वही माता पिता जगराता तुम्हारी क्या करती थी ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी जिसकी वजह से महज 4 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ ने भी स्टेज पर ही घर वालों के साथ गाना गाना शुरू हो गया और एक समय ऐसा भी था जब नेहा कक्कड़ पूरे परिवार के साथ में है एक कमरे में रहा करती थी यही नेहा कक्कड़ आज सबसे कामयाब अभिनेत्री बन चुकी है वहीं करोड़ों के घर में भी रहती है दूसरी ओर ₹500 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा कक्कड़ आज 34 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हो चुकी है जो आज के समय में अपने गाने के करीब 8 से 10 लाख की फीस लेती है!

जैसा कि आपको मालूम होगा कि आज उनका जन्मदिन है तो इस मौके पर आइए जान लेते हैं उनका स्ट्रगल से लेकर कामयाब होने तक का सफर-

6 जून 1998 में नेहा कक्कड़ का जन्म उत्तराखंड की ऋषिकेश में हुआ था और उनकी बड़ी बहन सोनू और एक छोटा भाई टोनी कक्कड़ है वही ऋषिकेश में नेहा दो भाई बहन और अपने माता-पिता के एक कमरे में जिंदगी गुजारते थे वही गरीबी का आलम ऐसा भी था कि उनके घर में किचन तक नहीं था ऐसे में मां ने एक लोटे कमरे में ही एक टेबल लगाकर उसको किचन बना दिया था वहीं दूसरी ओर 2 साल की आयु में ही नेहा कक्कड़ का परिवार ऋषिकेश से दिल्ली जलाया था ऐसे में नेहा के पिता स्कूल के बाहर घूम घूम कर समोसे बेचा करते थे और अब इससे घर का खर्च निकल पाना मुश्किल हुआ तो जागरण और स्टेज पर परफॉर्म करने लग गए!

जिस स्कूल में नेहा कक्कड़ की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ अपनी पढ़ाई करती थी उसी स्कूल के बाहर उनके पिता समोसे बेचा करते थे वही स्कूल के बच्चे अक्सर ही उनका मजाक उड़ाया करते थे ऐसे में शर्मिंदगी होने के बावजूद सोनू कक्कड़ ने अपना स्कूल बदल लिया था!

वहीं दिल्ली में उनके माता-पिता के बच्चे भी जग रातों में हिस्सा लेने लग गए थे ऐसे ही नेहा कक्कर ने भी महज 4 साल की आयु में ही गाना गाना शुरू कर दिया था और जगराते के लिए परिवार को ₹500 मिला करते हैं!

बता दे कि साल 2004 की बात है जब नेहा कक्कड़ अपने छोटे भाई को लेकर मुंबई आई थी जहां उन्होंने एक बार सिंगिंग कंपटीशन के लिए ऑडिशन दिया था और आखिरकार साल 2006 नेहा कक्कर इंडियन आईडल के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने का उनको मौका मिल गया वही नेहा कक्कड़ उसमें शामिल हो गई लेकिन उनको शुरुआत में ही एलिमिनेट कर दिया गया था और इस सीजन में संदीप आचार्य जीत गए थे और आज नेहा कक्कर इंडियन आईडल शो में बतौर जज के तौर पर नजर आती है!

2008 में अपना खुद का एल्बम लॉन्च किया

नेहा ने 2008 में मीट ब्रदर्स के साथ मिलकर अपना खुद का एल्बम नेहा द रॉकस्टार लॉन्च किया। नेहा ने उसी समय रोमियो जूलियट एल्बम रिकॉर्ड किया था। नेहा ने मीराबाई नॉट आउट (2008) में सुखविंदर सिंह के साथ एक गाना गाकर बॉलीवुड में प्रवेश किया। एआर रहमान द्वारा रचित फिल्म ब्लू (2009) में, नेहा को कोरस वोकल्स को आवाज देने का मौका मिला।

टीवी शो के टाइटल सॉन्ग से मिली पहचान

साल 2009 में नेहा ने कलर्स चैनल के शो ना आना इस देश मेरी लाडो का टाइटल ट्रैक गाया था। यह गाना काफी हिट हुआ था, जिसकी वजह से नेहा को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।

एक्टिंग और कॉमेडी में भी आजमाया हाथ

नेहा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2010 में फिल्म इसी लाइफ में से की थी। फिल्म में उनका छोटा सा रोल था। वहीं उन्होंने कपिल शर्मा और अली अजगर के साथ कॉमेडी सर्कस में भी काम किया था। नेहा को 2010 तक बॉलीवुड में कोई खास जगह नहीं मिल पाई थी, हालांकि उन्हें कन्नड़, तेलुगु फिल्मों के गानों में काम मिलना शुरू हो गया था।

कॉकटेल फिल्म को मिला बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक

साल 2012 में नेहा कक्कड़ को फिल्म कॉकटेल में प्रीतम ने सेकेंड हैंड जवानी गाना गाने का मौका दिया था। इस गाने ने नेहा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई। इसके बाद नेहा ने बोतल खोला, जादू की झप्पी, धतिंग नाच, मनाली ट्रान्स, लंदन ठुमकड़ा जैसे हिट गाने देकर लोगों का दिल जीता। तब से लेकर आज तक नेहा ने चार्टबस्टर गाने देते हुए कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

38 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं नेहा

नेहा कक्कड़ 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 38 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. नेहा हर गाने के लिए 8-10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। नेहा इंडस्ट्री की सबसे सफल और महंगी सिंगर्स में से एक हैं, जो स्टेज परफॉर्मेंस के लिए 20-25 लाख लेती हैं।

एक कमरे के घर से 1.2 करोड़ के घर तक का सफर

नेहा कभी ऋषिकेश में एक कमरे के मकान में किराए पर रहती थीं। आज यह नेहा करोड़ों के घर की मालकिन है। नेहा फिलहाल मुंबई के पैनोरमा टावर की प्राइम लोकेशन पर रहती हैं। उनके घर की कीमत 1.2 करोड़ रुपए है। नेहा ने साल 2020 में ऋषिकेश में एक आलीशान बंगला भी खरीदा है। नेहा के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू-7 और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *