इस समय कांग्रेस पार्टी काफी सुर्खियों में हैं तो कभी पंजाब कभी छत्तीसगढ़ कभी राजस्थान तो फिर कभी उत्तराखंड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है ऐसे में कभी नेताओं के बयानों और उनकी हरकतों की वजह से कांग्रेस सवालों के घेरे में रहती हैं आज कांग्रेस जिस स्थिति में है उस स्थिति में पहुंचने के लिए कांग्रेस के नेताओं का भ्रष्टा चार शामिल है! घो टाले पर घो टाला सुनकर देश की जनता कांग्रेस के परेशान हो चुकी है जिसका नतीजा यह हुआ कि साल 2014 में चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार गई सत्ता से बाहर तो हो गई लेकिन शायद अभी भी कांग्रेस के नेताओं ने कोई सीख नहीं ली है अभी भी जमकर रिश्वतखोरी चल रही है!
Video proof for DK Shivkumar loot exposed by Salim Ahmed working president of KPCC pic.twitter.com/UxF3yOcBUQ
— Prakash.S (Modi Ka Pariwar) 🇮🇳 (@sprakaashbjp) October 13, 2021
कर्नाटक की राजनीति में बवाल हो गया जब कांग्रेस के लोकसभा सांसद वीएस उगरप्पा और कर्नाटक कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर सलीम गुप्त का एक वीडियो वायरल हो गया जिसके अंदर बातें करते नजर आ रहे हैं कहते हैं कि 10 से 12% घूस लेते हैं और उनके सहयोगी ने इनकी संपत्ति बनाई है 6% से 8% का कमीशन लिया करते थे लेकिन अब उन्होंने इस को 10% से 20% तक कर दिया! इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता का कहना है कि यह महा घो टाला है और आप जितना खो देंगे उतना निकालेंगे!
When I was about to address press conference,our media coordinator Saleem came&whispered that some people in Shivamogga incl DK Shivakumar&his people are taking money. After conference, I spoke with Saleem who said that it's not his but BJP&others' allegation: VS Ugrappa,Congress pic.twitter.com/Rbn7CFbXST
— ANI (@ANI) October 13, 2021
इस वायरल हो रही वीडियो में सलीम कहते हैं कि यह बड़ा घोटाला है अगर ठीक से जांच करा ली जाती है तो उनकी भूमिका भी सामने आ जाएगी आप नहीं जानते साहब तीनों ने 50 से 100 करोड़ रुपए कमाए हैं अगर उन्होंने इतना धन कमाया होता तो अंदाजा लगाइए कि शिवकुमार ने कितना कमाया होगा वह एक संग्रह गिरा की है!