After Air India, now the government will sell this government company, preparations complete! वित्त मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी और मैनेजमेंट को कंट्रोल ट्रांसफर करने के लिए सरकार ने बोलियां लगाई थी वहीं अब फाइनेंस लिए लीड हासिल हो चुकी है! बता दें कि सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड केंद्र सरकार की इंजीनियरिंग कंपनी है इसकी इकाई उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में है! इसके अलावा यह कंपनी सोलर फोटोवोल्टेइक्स, Ferrites और Piezo Ceramics बनाती है! वही बता दे कि इस कंपनी ने साल 1977 में भारत में पहली बार 16 साल और 1978 में सोलर पैनल बनाने का कार्य किया था!
आखिर सरकार क्या करना चाहती हैं?
वर्तमान सरकार सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेचने के साथ-साथ अपना मिनट ट्रांसफर करने वाले अगर आसान शब्दों में कहीं जाए तो सरकार अपनी हंड्रेड प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच देगी!
खरीदेगा कौन?
Financial bids for strategic disinvestment of Central Electronics Ltd (CEL) received by Transaction Adviser. The process now moves to concluding stage. pic.twitter.com/TZr6zderpo
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) October 12, 2021
वहीं सरकार ने जो शरद जारी किए हैं उनके अनुसार सीईएल को खरीदने वाली कंपनी के पास मार्च 2019 तक कम से कम ₹500000000 की नेटवर्क होनी चाहिए वह अगले 3 साल तक सीईएल में खरीदी गई हिस्सेदारी को किसी और को नहीं दे सकते!
क्या होगा अब?
मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस कंपनी पर फैसला ले सकती है हालांकि कर्मचारियों को लेकर सरकार की ओर से कोई भी जानकारी नहीं आई है!