What did Jyotiraditya Scindia say by sharing Amit Shah’s video? भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो शेयर किया है और शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है वहीं उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि 70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमला चल रहा था!
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है जिसके अंदर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विषय में बातें कर रहे हैं वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए गृह मंत्री ने लिखा है कि जनता के कल्याण हेतु पुरुषार्थ करना अध्यात्म का ही मार्ग है मोदी जी इसी मार्ग पर चल रहे हैं इतनी दशकों तक दूसरी सरकारों ने गरीबी के कई वादे किए लेकिन किया अभी कुछ नहीं आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मोदी जी ने गरीब जनता को समाज में सिर उठाकर गरिमा मय जीवन जीने का अधिकार दिया!
जनता के कल्याण हेतु पुरुषार्थ करना अध्यात्म का ही मार्ग है, मोदी जी इसी मार्ग पर चल रहे हैं।
इतने दशकों तक दूसरी सरकारों ने गरीबों से कई वादे किए लेकिन किया कुछ नहीं। आज मैं गर्व से कह सकता हूँ कि मोदी जी ने गरीब जनता को समाज में सिर उठाकर गरिमामय जीवन जीने का अधिकार दिया है। pic.twitter.com/MJj0KHkFkE
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 10, 2021
वही ज्योतिराज सिंधिया ने इसी वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि 70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमला चल रहा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जरूरतमंद परिवार वालों के लिए ना केवल बड़े फैसले लिए गए बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न करने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए गए हैं!
70 सालों से देश में गरीबी हटाओ का जुमला चल रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में जरूरतमंद परिवारों के लिए ना सिर्फ बड़े निर्णय लिए गए, बल्कि उनहें आर्थिक रूप से संपन्न करने की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए गए। https://t.co/akpQQpJMqx
— Jyotiraditya M. Scindia (मोदी का परिवार) (@JM_Scindia) October 10, 2021