Kisan Union leader Raju Ahlawat has joined BJP: भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठन लगातार सरकार के द्वारा लाए गए कानूनों का विरोध कर रहे हैं हालांकि अब भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत को एक बड़ा झटका लगता हुआ प्रतीत हो रहा है! दरअसल खबर यह आ रही है कि उनका करीबी अब भारतीय जनता पार्टी के साथ हो गया!
मिल रही जानकारी के अनुसार खबर यह है कि राकेश टिकैत का दाहिना हाथ और किसान यूनियन के स्तंभ माने जाने वाले राजू अहलावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं! इसके साथ ही पवन पंडित ने इस खबर को शेयर करते हुए कटाक्ष भी किया है और लिखा है कि अब इनके जाट और किसान होने के सारे सर्टिफिकेट किसी भी समय रद्द हो सकते हैं!
खबर है कि राकेश टिकैत का दाहिना हाथ और किसान यूनियन के सतम्भ माने जाने वाले ‘राजू अहलावत’ भाजपा में शामिल हो गए हैं।
अब इनके जाट और किसान होने के सारे सर्टिफ़िकेट किसी भी समय रद्द हो सकते हैं। pic.twitter.com/k3WmilACgg— Pawan Pandit (@PP4India) October 10, 2021
वही आपको यह भी बता दे कि राकेश टिकैत हमेशा से ही सरकार के ऊपर हावी रहे हैं उन्होंने हमेशा से ही सरकार की नीतियों पर विरोध किया है तो वहीं दूसरी ओर किसान आंदो लन का नेतृत्व करते हुए सरकार से किसानों के लिए लाए गए कानूनों को वापस करने की मांग पर अड़े हुए हैं!