Manoj Bajpai did the case then KRK slammed Salman: केआरके (KRK) यानी कमाल आर खान ने हाल ही मैं ऐक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किया था, जिसके बाद ऐक्टर ने उनके खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में मानहानि का केस दर्ज कर दिया है. मामला दर्ज होने के बाद केआरके का बयान आया है.
उन्होंने अपने बयान से इशारों ही इशारों में ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधा है. केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मुझे परेशान करने के लिए किसने मनोज बाजपेयी से मुंबई के बजाय इंदौर से मानहानि का केस दर्ज करवाने के लिए कहा? दादू जी तुम मुझे हैरेस करके अपना करियर नहीं बचा सकते. तुम पूरे बॉलिवुड को एक गैंग बनाकर मेरे खिलाफ खड़ा कर रहे हो ताकि मुझे तुम्हारी फिल्मों का रिव्यू करने से रोका जा सके, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. मैं तब भी तुम्हारी फिल्मों का रिव्यू करूंगा.’
बता देखें केआरके ने इसके बाद एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मनोज बाजपेयी द्वारा किए गए मानहानि के केस को लेकर सवाल उठाया और कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है.
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मुझे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन मीडिया का कहना है कि मनोज बाजपेयी ने मेरे खिलाफ इंदौर में मानहानि का केस दर्ज करवाया है. जब मनोज बाजपेयी मुंबई में रहते हैं तो फिर वह केस दर्ज करवाने के लिए इंदौर क्यों गए? क्या उन्हें मुंबई पुलिस और यहां के कानून पर विश्वास नहीं है? आप सभी जानते हैं कि इंदौर से कौन है.’
वहीं दूसरी ओर ऐक्टर मनोज बाजपेयी के वकील परेश एस जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ऐक्टर की ओर से कोर्ट के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने केआरके के एक आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर शिकायत पेश की गई. शिकायत में कहा गया है कि केआरके ने 26 जुलाई को मनोज बाजपेयी को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था, जिससे ऐक्टर की इंदौर के फैंस के बीच इमेज खराब हुई है. इसमें केआरके के खिलाफ धारा 500 के तहत मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की गुहार लगाई गई है.