Men searched the most on Google: पूरे विश्व और भारत में कोरोना (Covid) महामारी को पैर पसारे साल भर से भी ज्यादा हो गया है. इस महामारी के चलते लोगो का काम दफ्तर मे न होकर घर से ही संचालित होता है, पिछले एक साल से ज्यादातर लोगों का समय घर में ही बीत रहा है. इस बीच आम लोगों के बीच इंटरनेट का उपयोग भी बढ़ा है. कोई भी सवाल हो इंटरनेट उस सवाल का जवाब तुरंत ही दे देता है. तो अपने सवालों का जवाब जानने हम तुरंत इंटरनेट का रुख लेते हैं. वर्तमान स्थिति में देखे तो आजकल इंटरनेट पर आप और हम कुछ ज्यादा ही निर्भर हो गए हैं। इसांनो से ज्यादा तो हम इंटरनेट के साथ समय व्यतीत करने लगे हमारे लिए कम फायदेमंद उससे ज्यादा नुकसानदायक हो रहा है.
हमारे और आपके आसपास भी कई ऐसे लोग होते हैं जो अपना अधिकतर समय इंटरनेट के साथ बिताते हैं। वह अपने जीवन के हर सवाल का जवाब इंटरनेट के माध्यम ढूंढने का प्रयास करते हैं हम अपने हर सवाल का जवाब इंटरनेट से ही ढूँढते है. चाहे हमारा सवाल सेहत से जुड़ा हो या फिर खूबसूरती से जुड़ा हो, हम सीधे ही गूगल बाबा के पास जाना पसंद करते हैं। सभी लोग अपने सवाल का जवाब जानने के लिए बेझिझक गूगल की मदद लेते हैं और कभी कभी तो चुपके से भी यह काम करते हैं. आगे की हमारी खबर भी इंटरनेट मे सर्च करने वाले सवालों से जुड़ा हुआ है.
गौरतलब है कि जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों http://Frommars.Com ने एक बहुत ही रोचक रिसर्च किया था, और उनका मुख्य उद्देश्य यह था कि उन्हें जानना था कि पुरुष गूगल पर सबसे ज्यादा क्या क्या सर्च किया करते हैं.
जब यह रिसर्च किया गया तो रिसर्च में पता लगा कि हर साल गूगल में 68,600 लोगों ने यह सर्च किया कि कमजोर इरेक्शन नपुसंकता की निशानी है या कहीं सचमुच में नपुंसक तो नहीं?
इधर इस सवाल पर डॉक्टर्स का कहना यह है कि अगर कोई पुरुष कमजोर इरेक्शन महसूस कर रहा होता है तो यह जरूरी नहीं होता कि इसका कारण केवल नपुसंकता ही हो। क्योकि कई बार डायबिटीज, ओबेसिटी और उच्च रक्तचाप के वजह से भी कुछ पुरुषों को कमजोर इरेक्शन की समस्या होती है.
इसी कड़ी में फिर गूगल पर सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला दूसरा सवाल शेविंग से जुड़ा था, हर साल लगभग 68,400 लोगों ने गूगल पर यह सर्च किया था कि क्या शेविंग करने से या कराने से दाढ़ी के बाल ज्यादा बढ़ते हैं? लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो, ऐसी कोई बात नहीं नजर आती जिससे यह पता लगे कि शेविंग से बाल घने होते हैं.
तीसरे नंबर पे फिर गूगल पर पुरुषों द्वारा सर्च किया जाने वाला सवाल, जिसे 61 हजार से ज्यादा लोगों ने गूगल पर सर्च किया था वो यह था कि क्या पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता ?
पुरुषों ने 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बारे में सर्च किया
आपको बताते चलें कि गूगल के ‘इयर इन सर्च 2020’ में एक रोचक तथ्य सामने आया था इसमे पता लगा था कि भारत में कोरोना वायरस के खतरनाक दौर मे भी महामारी को छोड़ उससे भी ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग के बारे मे सर्च किया गया था. इनके अलावा गूगल पर यह सवाल भी थे जैसे- पनीर कैसे बनाएं और इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं, ये सारे सवाल गूगल के टॉप सर्च में थे.
इससे साफ जाहिर होता है कि देश की जनता को महामारी के समय भी अपने शौक़ पूरे करने थे.