कंगना रनौत के TV शो में खुलेआम सायशा-मंदाना ने किया ये घिनौना काम, कैमरा के आगे कर दी सभी हदें पार…

बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत केशव लॉकअप में आए दिन कोई न कोई खुलासे होते ही रहते हैं और जिस पर चर्चा भी होती रहती है वही अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर फ्री में प्रसारित किए जा रहे इस शो में आए दिन नए देखने को मिलती ही रहते हैं वहीं अब इसी क्रम में हाल ही में इस शो पर सायशा शिंदे ने वंदना करीमी को लिप किस कर लिया है और यह ऑनस्क्रीन ड्रामा उस समय शुरू हो गया जब अभिनेत्री ने जजमेंट डे पर खिलाड़ियों को एक नया टास्क दिया था और सभी से एक ऐसा ही कंटेस्टेंट चुनने के लिए कहा जिसे वह किस करना चाहते हैं!

‘लॉकअप’ में सायशा-मंदाना का किस

खिलाड़ियों को चुने हुए कंटेस्टेंट्स के गालों पर किस करना था, लेकिन अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए कंटेस्टेंट इमोशनल होने लगे और इन सबके बीच सायशा ने मंदाना करीमी को होठों पर किस कर लिया! अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए सायशा ने कहा कि ‘मंदाना उन्हें बहुत आकर्षित करती हैं!’ शो के प्रोमो वीडियो में भी सायशा और मंदाना को किस करते देखा जा सकता है!

सायशा शिंदे बनीं सबकी चहेती

शो के इस खास एपिसोड में जो दिलचस्प बात देखने को मिली वो ये थी कि बीते दिनों अपने बेबाक अंदाज की वजह से बेघर हो चुकीं सायशा कई लोगों की फेवरेट हैं! कई लोगों ने अपनी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करते हुए मंदाना और सायशा के चेहरों पर डाक टिकट लगा दिया! गौरतलब है कि सायेशा एक ट्रांसवुमन फैशन डिजाइनर हैं जिनकी निजी जिंदगी काफी दर्दनाक रही है!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …