बीजेपी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी से कई दिग्गज नेताओं की छुट्टी कर दी है ऐसे में खबर तो यह भी सामने आ रही है कि वरुण गांधी और मेनका गांधी को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है तो वहीं बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है बीजेपी की ओर से की गई इस कार्यवाही के बाद अब सुब्रमणियम स्वामी ने भले ही सीधे तौर पर प्रतिक्रिया ना की हो लेकिन उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का बायो बदलकर अपनी खीज जरूर जाहिर कर दी है!
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने टि्वटर हैंडल के बायो से खुद को राज्यसभा सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री हावर्ड से अर्थशास्त्री में पीएचडी प्रोफेसर लिखा है लेकिन इसमें उन्होंने बीजेपी का जिक्र तक नहीं किया है उन्होंने बायो में लिखा है कि मैंने तुम्हें बिल्कुल पैसा दिया जैसे मुझे प्राप्त हुआ मानो तो यह जा रहा है कि उनका इशारा सीधे तौर पर बीजेपी की ओर से की गई कार्यवाही पर है! ट्विटर पर स्वामी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रिया भी देखी गई हैं!
वही आपको बता दें कि बीजेपी ने 307 सदस्यों वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में से दो वरिष्ठ नेता मेनका गांधी और वरुण गांधी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया दोनों ही नेताओं ने पिछले दिनों कई ऐसे बयान दिए थे जिससे पार्टी की छवि को ठेस पहुंची थी! हालांकि इस बीच नई कार्यकारिणी में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है जिनमें मिथुन चक्रवर्ती और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नाम है!