जैसा कि आपको पता है कि आज अमावस्या है और आज के दिन श्राद्ध खत्म हो रहे हैं यानी कि 16 कनाकत! यह 16 दिन पूर्वजों को याद करने के लिए बनाए गए हैं और इन्हीं के लिए इन 16 दिनों में गाय को रोटी, पूजा आदि सब किए जाते हैं ताकि हमारे पूर्वजों को हमसे कोई गिला शिकवा ना रह सके!
ऐसे में डॉ सुधांशु त्रिवेदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! इस वीडियो को शेयर करते हुए डॉ सुधांशु का कहना है कि आज पित्र विसर्जन अमावस्या है फादर्स डे एवं मदर्स डे से हाफ फादर मदर की ओर भटकते हुए हम भूलते जा रहे हैं कि हम सिर्फ माता-पिता नहीं अब अपने एवं अन्य सभी पूर्वजों यहां तक कि पशु पक्षियों की शांति के लिए भी तर्पण करते थे पूर्वजों का स्मरण करें एवं परंपरा पर श्रद्धा से गर्व करें!
आज पितृ विसर्जन अमावस्या है।
फादर्स डे व मदर्स डे से Half फ़ादर-मदर की ओर भटकते हुए हम भूलते जा रहे हैं कि हम सिर्फ़ माता पिता नहीं अपितु अपने व अन्य सभी पूर्वजों,
यहाँ तक कि पशु-पक्षियों की शांति के लिए भी तर्पण करते हैं।
पूर्वजों का स्मरण करें व परंपरा पर श्रद्धा से गर्व करें pic.twitter.com/ik09CSeQ4W— Dr. Sudhanshu Trivedi (Modi Ka Parivar) (@SudhanshuTrived) October 6, 2021
इसके बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है! देखे-
You should ask senior leaders to support the cadre , learn from mamta ,she supports her cadres even when they are wrong .BJP never spoke a word for their cadre.
— Deepak Madan (@madandeepak8) October 6, 2021
https://twitter.com/Neerajreplies/status/1445638048973082635
सही बात कहा है सर।हिन्दु विश्वास और श्रद्धा तर्पण की इस व्यवस्था में अपने उत्कृष्टतम स्वरूप में प्रकट हुई है।मैं अपने पूर्वजों का इस समय तर्पण करता हूं।परन्तु जीवन में ही अपने पितृपुरूषों को असमय मार्गदर्शक मंडल में डंप कर देना,विरोधियों के पूर्वजों को गाली देना कहां तक उचित है।
— Banmali (@Banmali14) October 6, 2021