पितृ विसर्जन अमावस्या पर डॉ सुधांशु त्रिवेदी का वीडियो वायरल

जैसा कि आपको पता है कि आज अमावस्या है और आज के दिन श्राद्ध खत्म हो रहे हैं यानी कि 16 कनाकत! यह 16 दिन पूर्वजों को याद करने के लिए बनाए गए हैं और इन्हीं के लिए इन 16 दिनों में गाय को रोटी, पूजा आदि सब किए जाते हैं ताकि हमारे पूर्वजों को हमसे कोई गिला शिकवा ना रह सके!

ऐसे में डॉ सुधांशु त्रिवेदी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! इस वीडियो को शेयर करते हुए डॉ सुधांशु का कहना है कि आज पित्र विसर्जन अमावस्या है फादर्स डे एवं मदर्स डे से हाफ फादर मदर की ओर भटकते हुए हम भूलते जा रहे हैं कि हम सिर्फ माता-पिता नहीं अब अपने एवं अन्य सभी पूर्वजों यहां तक कि पशु पक्षियों की शांति के लिए भी तर्पण करते थे पूर्वजों का स्मरण करें एवं परंपरा पर श्रद्धा से गर्व करें!

इसके बाद सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रतिक्रिया देखी जा रही है! देखे-

https://twitter.com/Neerajreplies/status/1445638048973082635

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *