केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह जानकारी सूत्रों ने दी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी मामला दर्ज होने के बाद से मिश्रा की गृह मंत्री के साथ यह पहली मुलाकात है।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में पहली मंजिल पर स्थित अपने कार्यालय में आए और वहां करीब आधे घंटे तक रहे. मिश्रा कुछ सरकारी काम करने के बाद नॉर्थ ब्लॉक से निकल गए। इसके बाद वे शाह के आवास गए, जहां वे करीब आधे घंटे तक रहे।
दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और नित्यानंद राय नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे। pic.twitter.com/ZRmaE0vKva
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2021
माना जाता है कि मिश्रा ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अपने गृह जिले लखीमपुर खीरी में हुई घट ना की जानकारी गृह मंत्री को दी थी. रविवार की घट ना में किसानों की मौ त को लेकर पुलिस ने अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और सात अन्य के खिलाफ ह त्या का मामला दर्ज किया है. केंद्रीय मंत्री ने किसान संगठनों के इन आ रोपों का खंडन किया कि उनका बेटा कार में बैठा था.
उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि उनका बेटा किसी और कार्यक्रम में गया था। मिश्रा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को ले जा रहा एक गाडी उस समय पलट गई जब प्रद र्शन कारियों ने पथ राव किया। किसान उस कार के नीचे आ गए और उनकी मौ त हो गई।