जब बॉलीवुड किंग शाहरुख को इस बड़ी वजह से पहली बार TV में मिला काम और ये स्टारडम, जानें वो वजह…

सुपरस्टार शाहरुख खान अब तक ‘जब तक है जान’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘बाजीगर’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। किंग खान की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फिल्म ‘जीरो’ के बाद भले ही शाहरुख खान किसी फिल्म में नजर नहीं आए हों, लेकिन उनकी आने वाली फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है. हालांकि, उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में एंट्री पाने के लिए शाहरुख खान को एक शर्त पूरी करनी पड़ी थी। न चाहते हुए भी उन्होंने उस शर्त को स्वीकार कर लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘फौजी’ से की थी। लेकिन ये सही नहीं है. यह वास्तव में किंग खान का पहला ब्रेक नहीं था। दरअसल, शाहरुख खान इससे पहले साल 1988 में टीवी सीरियल ‘दिल दरिया’ में नजर आए थे और शो के प्रोड्यूसर लेख टंडन ने उनके सामने इस शो में रोल देने की शर्त रखी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने शाहरुख को अपने लंबे बाल काटने के लिए कहा और शाहरुख को उनके बालों से बहुत प्यार था. हालांकि, दुखी मन से शाहरुख को मेकर की यह शर्त माननी पड़ी और उन्होंने अपने बाल कटवा लिए।

https://www.instagram.com/p/BvqjMAiAAxL/

वहीं शाहरुख खान को पहचान टीवी शो ‘फौजी’ से मिली, जिसके बाद किंग खान मुंबई चले गए और इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर हैं, उस मुकाम तक पहुंचने का सपना हर अभिनेता का होता है। वहीं बात करें किंग खान की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही वह जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *