लखीमपुर खीरी इन दिनों काफी सुर्खियों में है वहीं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा भी काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं! लेकिन आज मैंने साफ कह दिया है कि यदि लखीमपुर खीरी के मामले में उनके बेटे आशीष के खिलाफ अगर कोई भी एक सबूत मिल जाता है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे! उन्होंने यह भी कहा है कि यदि एक भी सबूत ऐसा सामने आ जाए जिससे मालूम चले कि उनकी बेटी आशीष मिश्रा उस समय वहां पर मौजूद थे तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दें!
वही आशीष मिश्रा ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए उन्होंने यह भी कहा है कि वह हर तरीके की जांच का सामना करने के लिए तैयार है उनका कहना है कि किसानों ने उन पर आ रोप लगाया था कि उन्होंने गो लियां चलाई है, लेकिन पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति को गो ली से म रने की बात सामने नहीं आई है उन्होंने यह भी कहा है कि ना तो वह उस स्थान पर मौजूद थे और ना ही उन्होंने गो ली चलाई है!
वही उनका यह भी कहना है कि हमारे लोगों की ह त्या कर दी गई अधिकतर बीजेपी के कार्यकर्ता ही थे! मैं कार्यक्रम स्थल पर ही था घट नास्थल पर पहुंचा भी नहीं था यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि मैं हूं मैं वहां पर नहीं था वरना आज मैं आप लोगों के बीच नहीं होता! मेरे पिता यहां के सांसद हैं और यह हमारा गृह क्षेत्र है इसलिए यहां की जनता हमारा परिवार है जो लोग हमें चाहते हैं वह चाहते हैं कि मैं सक्रिय राजनीति में रहूं!
#EXCLUSIVE : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री #AjayMishra के बेटे #AshishMishra ने कहा- 'मामले की निष्पक्ष जांच हो, मैं हर जांच के लिए तैयार हूं'#TimesNowNavbharat यहां देखें 👉: https://t.co/GIgCUlgQ93 @Amir_Haque #LakhimpurKheriViolence #Lakhimpurkheri pic.twitter.com/mqP7iUz0I1
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 5, 2021