आज देश के अंदर लखीमपुर खीरी की बातें चल रही है और कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्ष बस इसी इलाके की बातें कर रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश से ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है यह खबर वृंदावन से हैं! दरअसल उत्तर प्रदेश की वृंदावन नगरी में बन रहे विश्व के सबसे ऊंचे चंद्रोदय मंदिर में बीती रात लूट पाट की गई है!
ऐसे में पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि वृंदावन में छटीकरा रोड पर निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर परिसर में बीती रात कुछ बद माशों ने जंगल की ओर से प्रवेश किया है और वहां पर ड्यूटी कर रहे दो सुरक्षा कर्मी लालजी यादव तथा गीतम सिंह को बं धक बना लिया!
ऐसे में पुलिस का कहना है कि मंदिर से विद्युत तार और अन्य सामान उठाकर ले गए हैं और वहीं इस मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर मौके पर पहुंचे हैं! घा यल सुरक्षा कर्मी को जिला अस्पताल के अंदर भर्ती करा दिया गया है! वही गौरब ग्रोवर का कहना है कि मामले में करीब 2 दर्जन बद माश शामिल थे जो आसपास के किसी गांव के ही हो सकते हैं उन्होंने यह भी कहा है कि मामला दर्ज कर सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है!