लखीमपुर खीरी आज की हेडलाइंस में बना हुआ और चारों तरफ आज लखीमपुर खीरी की बातें चल रही है वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं! इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि गाड़ी से जा रहे सांसद अजय मिश्रा को प्रद र्शन कर रहे किसान काले झंडे दिखा रहे हैं तो वही मंत्री उनको चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं!
ये हैं देश के गृह राज्य मंत्री…..इनके इशारे देखिये।
किसानों को कैसे दुत्कार रहे हैं…
गर्व होना अच्छी बात है, लेकिन गर्व कब अहंकार में बदल जाता है ये गर्व करने वाले को भी पता नहीं चलता। #शर्मनाक #लखीमपुर_किसान_नरसंहार #lakhimpurkhiri pic.twitter.com/wAbNItpQQT
— Ashutosh Tripathi (@tripsashu) October 3, 2021
इस वीडियो के साथ उनका एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह किसानों को धम की भरे लहजे के अंदर कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 10 या 15 आदमी वहां बैठे हैं अगर हम उधर भी जाते हैं तो भागने के लिए रास्ता नहीं मिलता! वह कह रहे हैं कि हम आप को सुधार देंगे 2 मिनट के अंदर मैं केवल मंत्री नहीं है सांसद विधायक नहीं है सांसद बनने से पहले जो मेरे विषय में जानते होंगे उनको यह भी मालूम होगा कि मैं किसी चुनौती से भागता नहीं हूं और जिस दिन मैंने उत्तम जी को स्वीकार करके कार्य करना शुरू कर दिया उस दिन बलिया नहीं लखीमपुर तक छोड़ना पड़ जाएगा यह याद रखना!
मंत्री के इस बयान से आक्रोश था.. pic.twitter.com/9o74I49Bq8
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) October 3, 2021
ऐसे में अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस बयान के बाद ही किसानों का आ क्रोश बढ़ गया है! एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि नरेंद्र मोदी जी क्या यह आपकी सरकार के मंत्री हैं आपकी सरकार के भी गजब के संस्कार हैं! वही @azad_099 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया है कि यह सब हमारे देश के गृह राज्य मंत्री हैं इनकी हरकत देखिए उनके बेटे से क्या उम्मीद की जा सकती है इनके बेटे ने आज किसानों पर गाड़ी च ढ़ा दी! वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं कि ऐसे भी राज्य मंत्री हैं तो सब का ही भला होगा!