“Brahmin-Kshatriya are thieves, we don’t want their vote” these words are from MLA close to Akhilesh: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के इलेक्शन जल्द ही होने वाले और उससे पहले सभी पार्टियां अपने अपने मतों को साधने में लगी हुई है! हालांकि इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत को आजमाने के लिए उतरे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है कि इस बार सरकार उनकी बनने वाली है! आखिर क्या होगा यह तो विधानसभा चुनाव के बाद ही मालूम चल पाएगा लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया!
सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद यह काफी तेजी से देखा जा रहा है क्योंकि इस वीडियो के अंदर समाजवादी पार्टी के विधायक ब्राह्मण और क्षत्रिय को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं जिनकी काफी आलोचना की जा रही है!
सोशल मीडिया पर मोदी भरोसा नामक ही ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसके अंदर कैप्शन में दिया गया है कि ब्राह्मण क्षत्रिय चोर हैं हमें नहीं चाहिए इनका वोट, अखिलेश यादव के विधायक के करीबी विधायक के ये बोल!
"ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, हमें नहीं चाहिए इनका वोट"
अखिलेश के करीबी विधायक के हैं ये बोल #UPElections2022 pic.twitter.com/MGP1jElEoZ— Modi Bharosa (Modi Ka Parivar) (@ModiBharosa) September 29, 2021