IAS इफ्तिखारुद्दीन का मामला SIT के पास गया

अभी हाल ही में सीनियर आईएएस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद से वह सुर्खियों में बने हुए हैं! वहीं दूसरी ओर वीडियो के सामने आ जाने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस को काफी गंभी रता से ले लिया है और इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी है!

वहीं इससे पहले कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने एडिशनल डीसीपी सोमेंद्र मीणा को इफ्तखारुद्दीन के खिलाफ जांच का मामला सौंपा था लेकिन मामले के तूल पकड़ने के बाद एसआईटी से जांच कराने का फैसला लिया गया है!

ऐसे में उत्तर प्रदेश की सरकार का कहना है कि कानपुर के आईएएस इफ्तखारुद्दीन के मामले में शासन के द्वारा एसआईटी से जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं एसआईटी के अध्यक्ष दीजिए सीबीसीआईडी जीएल मीना होंगे एवं सदस्य एडीजी जोन भानु वास्तव होंगे एसआईटी अपने रिपोर्ट को 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा!

वही आपको बता दें कि कानपुर के वरिष्ठ अधिकारी ने अपने सरकारी आवास पर धर्म परि वर्तन की पाठशाला का ऑडियो वायरल किया था! वही इस पाठशाला के अंदर कुछ मनगढ़ंत कहानियां भी सुनाई गई थी और सरकारी आवास में एक धर्मगुरु के साथ कुछ लोगों के सामने इस्लाम धर्म अप नाने के फायदे भी बताए जा रहे थे!

https://nithalla.com/video-islam-taught-at-government-residence-fabricated-stories-told/

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *