कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी में आने से पहले ही, CPI के दफ्तर से निकाल ले गए AC

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मंगलवार को जिग्नेश मेवानी के साथ कांग्रेस का हाथ थामने की चर्चाएं है! हालांकि इस बस इस बीच खबर यह भी आ रही है कि उन्होंने पटना में सीपीआई के राज्य कार्यालय में अजय भवन के कमरे से खुद का लगवाया ऐसी भी 2 महीने पहले निकाल दिया था!

जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार के सीपीआई छोड़ने की चर्चा काफी दिनों से चल रही और अब कमरे में AC निकाले जाने की बात से यह और पुष्टि होती हुई दिखाई दे रही है! ऐसे में CPI के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे ने बताया है कि कार्यालय से कन्हैया कुमार के AC ले जाने की बात कबूल की है और साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि उन्होंने लगवाया था और वह ले गए!

रामनरेश पांडे ने बताया है कि कन्हैया कुमार ने अपने और अपने लोगों के लिए प्रदेश कार्यालय में अपने कमरे में एक AC लगवाया था! उन्होंने कहा है कि उन्होंने AC ले जाने के लिए इजाजत भी मांगी थी! हमने उनसे कहा कि यह तो आप की संपत्ति है आप इसे ले जा सकते हैं! वही कन्हैया कुमार ने अपने पार्टी के प्रमुख से कहा कि उन्होंने कई और कमरा ले लिया है जहां वह AC को लगाएंगे!

वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार के कांग्रेस पार्टी में जाने की अटकलें लग रही है पाजी कर्म भी लगभग तय हो चुके हैं लेकिन CPI को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है! बीते मंगलवार को कन्हैया कुमार का दिल्ली में पार्टी के नेता इंतजार करते रह गए कि वह आएंगे और बयान देंगे जिस का आदेश CPI के बड़े नेताओं ने ही दिया था हालांकि उनके हाथ केवल निराशा लगी है 2 की कन्हैया कुमार वहां पर पहुंचे कि नहीं!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *