370 हटाने के बाद एक और महान काम में लग गये अमित शाह, बुलायी उच्च स्तरीय बैठक

भारतीय जनता पार्टी के नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह जिस तरीके से काम किया करते हैं वह हमेशा से ही अपनी पहचान बना कर रखे हुए हैं लोग उनको लेकर काफी अधिक तारीफ किया करते हैं और बात की जाए अगर उनके ट्रैक रिकॉर्ड की तो वह अपने आप में काफी शानदार रहा है क्योंकि धारा 370 को कश्मीर से हटाने का बड़ा श्रेय उनको ही दिया जाता है और यह अपने आप में काफी बड़ी बात है वही ऐसा भी कह सकते हैं अब फिर से वह एक बड़े काम में लग चुके हैं!

दरअसल देश भर के अंदर 10 के करीब ऐसे राज्य हैं जहां पर जगह-जगह नक्सली पाए जाते हैं उन्होंने इन क्षेत्रों में अपनी एक ऐसी पकड़ बना रखी है कि उसके कारण वहां के लोगों का जीना बेहाल हो रखा है बात केवल यही नहीं बल्कि और भी अधिक आगे निकल चुकी है! अब इन राज्यों की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा भी उन्हीं के कारण से प्रभावित हो चुका है और लोग काफी हद तक तंग रहने लग गए हैं जिनसे व्यापार उनका ठप होता जा रहा है कुछ अनुमान तो यह भी कहते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था के कई billion-dollar इन्हीं की और भारत के एक विकसित एवं अमीर देश बनने में बाधा उत्पन्न होती है!

अमित शाह का प्लान

अभी के लिए अमित शाह मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर चर्चा कर रहे हैं जिनमें झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों पर अधिक फोकस किया गया है इन राज्यों के कई नई नीतियां लाकर के और अधिक आक्रामक नीति के साथ में काम करने से न क्सली लोगों का सफाया किया जा सकता है देश के अंदर हजारों सीआरपीएफ जवान इनके कारण ही शहीद हुए हैं और सरकार चाहती नहीं है कि आगे भी कोई इस तरीके का माहौल बनता रहे जिसमें आम लोगों के साथ-साथ देश सभी किसी प्रकार से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *