राखी, गहने उतरवाए, राजस्थान में कुछ इस तरह हो रही REET की परीक्षा

Get Rakhi, jewelry removed, REET exam going on like this in Rajasthan: REET 2021 परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर, एग्जाम से पहले एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया! दरअसल एग्जाम को देने आई लड़कियों के फुल बाजू के कपड़े को कैंची से का टने का मामला सामने आया है! एक तस्वीर के अंदर देखा जा सकता है कि किस प्रकार परीक्षा सेंटर पर एक महिला पुलिस कर्मी एक महिला अभ्यर्थी के फुल बाजू को कैंची से का टकर हाफ बना रखी है वही सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा के ऊपर नजर रखी जा रही है और अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं!

राजस्थान के सीकर जिले में इस मामले में इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है जिससे आम लोगों को खासा परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है वहीं चेकिंग के दौरान परीक्षार्थियों के हाथों में बंधी राखी तक उतरवा दी है साथ ही महिलाओं के नाक कान और गले के गहने सब कुछ उतरवा दिए गए हैं! यहां तक की छात्राओं के बाल के निबंध खुलवा दिए गए हैं! पोद्दार स्कूल पर बने सेंटर पर पुलिस से अभ्यर्थियों की झ ड़प भी हुई!

वही एक महिला के कपड़े की बाजू का टने पर पुलिसकर्मियों के परिजन उलझ गए हैं! एग्जाम देना है विद्यार्थियों को उनके चप्पल तक उतारने के लिए कहा गया जिससे उन्होंने पुलिस के साथ झड़प की हालांकि स्थानीय कोतवाल ने वहां पहुंचकर किसी भी तरीके के मामले को शांत करा दिया इतनी सुरक्षा हो जाने के बावजूद कई लोग सेठ जयदेव चालान स्कूल की दीवारों पर चढ़े हुए थे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर भगाया तब जाकर वहां से लोग भागे!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *