असम में नए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के आने के बाद लगातार कुछ ऐसी खबरें सामने आती रही है जिसके बाद यह लगने लग गया है कि असम के अंदर अब प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है! यानी कि यहां पर जितने भी इलीगल काम हुआ करते थे अब नहीं होंगे!
ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि असम राज्य में दारंग जिले में गुरुवार को जिस जमीन पर कब्जा किया हुआ था उसको कब्जे से हटाने गई पुलिस को हम ले के बाद फाय रिंग करनी पड़ेगी! इस मामले में एक फोटोग्राफर को भी हिरासत में लिया गया है! जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था मामले की सीआईडी जांच के भी आदेश दे दिए गए!
वही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लोग बता रहे हैं कि किस तरह जमीन के ऊपर कब्जा जमाए बांग्ला देशियों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस को निशाना बनाया है जिसके चलते पुलिस को फाय रिंग के लिए मजबूर होना पड़ गया!
वही असम के डीजीपी ने ट्वीट कर बताया है कि शिपाझार में उन्होंने जमीनी हालात का जायजा लिया उन्होंने जानकारी दी है कि जो कैमरामैन वीडियो में घा यल को मा रते देखा गया था वह फिलहाल असम सीआईडी की कस्ट डी में है! मुख्यमंत्री ने सीआईडी को जांच के आदेश भी दे दिए!
Currently in Sipajhar, taking stock of the ground situation.
The cameraman who was seen attacking an injured man in a viral video has been arrested.As per wish of Hon. CM @himantabiswa I have asked CID to investigate the matter.
Cameraman Bijoy Bonia is in @AssamCid 's custody.— DGP Assam (@DGPAssamPolice) September 23, 2021
असम की सरकार में मंत्री अशोक सिंगला का कहना है कि प्रशासन की ओर से अति क्रमण हटवाने की कार्यवाही हजारों साल पुराने हिंदू मंदिर को सुरक्षित करने के लिए की गई थी जहां पर अ वैध रूप से कब्जा किया गया!
वहीं उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली हमारी सरकार गुरुखूंटी, शिपाझार, दारंग जिले के 5000 साल पुराने विरासत हिंदू मंदिरों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है! वही मंत्री ने यह भी कहा कि हम अपने सभी प्राचीन संरचनाओं और मंदिरों को अति क्रमण मुक्त असम के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं जिन्हें अ वैध प्रवासियों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है!
Our Govt led by HCM @himantabiswa is committed to safeguard the 5000 years old Heritage Hindu Temple of Garukhuti, Sipajhar, Darrang Dist.
We pledge to work for Encroachment Free Assam freeing all our ancient structures and temples which are captured by illegal immigrants.
— Ashok Singhal (Modi Ka Parivar) (@TheAshokSinghal) September 23, 2021
वही सोशल मीडिया पर वौइस् ऑफ असम ने एक वीडियो शेयर करके दावा किया है कि हजारों बीघा जमीन पर अति क्रमण हटाने की कार्यवाही के पहले ही वहां के लोग पुलिस पर हम ला करने को तैयार थे! शेयर की गई वीडियो में देख सकते हैं कि हजारों की भी ड़ हाय हाय के नारे लगा रही है!
Hours before the eviction of the 1000s of bigha lands encroached illegally in Garukhuti, Sipajhar, Assam.
These people were well prepared to attack @assampolice. pic.twitter.com/qmCHMqv23p
— Voice of Assam (@VoiceOfAxom) September 23, 2021
वही पत्रकार अभिजीत ने भी 1 मिनट का वीडियो शेयर कर बताया है कि पूरे भारत के अंदर एनआरसी की जरूरत क्यों है? वह लिखते हैं कि अति क्रमण कारियों और घुस पैठियों की इस भी ड़ से असम पुलिस को डील करना था! यही कारण है कि पूरे भारत में एनआरसी लागू किया जाना चाहिए बहुत बढ़िया हिमंता विश्वा!
This is the murderous mob of infiltrators and encroachers that the #Assam police had to deal with. This is why India needs a nationwide, watertight NRC. Nice job, @himantabiswa. pic.twitter.com/G5k6c5mlYH
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 23, 2021