आजादी के बाद मोदी राज में हुआ ये बड़ा काम, इतिहास में लिखा जाएगा आज का दिन…

शुक्रवार को भारतीय बाजार काफी बेहद मजबूती के साथ खुले! सेंसेक्स ने खुलते ही इतिहास रच दिया है और पहली बार 60000 के पार गया है! वहीं दूसरी ओर देश में अभी तक 84,15,18,026 लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगा दिया गया! वहीं बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 7220642 लोगों को टीका लगाया गया है!

दरअसल इस महामारी से अर्थव्यवस्था के उबरने के भी संकेत अब मिलने लग गए हैं! बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज 325.71 अंकों की बढ़त के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला! नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला!

वही शुरुआत के कारोबार में बैंक और आईटी के शेयर में भी काफी तेजी देखने को मिली है! सबसे ज्यादा फायदे में इंफोसिस का शेयर रहा है! मोदी राज के अंदर बाजार का यह नया रिकॉर्ड है! जब मोदी पहली बार सत्ता में आए थे तो सेंसेक्स 25000 के पार पहुंचा था! इसके करीब 7 साल के बाद इसी साल 21 जनवरी को 50000 के के पास गया था तो यहां से अब 60000 के स्तर को पार करने में सेंसेक्स को केवल 9 महीने लगे!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …