शुक्रवार को भारतीय बाजार काफी बेहद मजबूती के साथ खुले! सेंसेक्स ने खुलते ही इतिहास रच दिया है और पहली बार 60000 के पार गया है! वहीं दूसरी ओर देश में अभी तक 84,15,18,026 लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगा दिया गया! वहीं बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 7220642 लोगों को टीका लगाया गया है!
दरअसल इस महामारी से अर्थव्यवस्था के उबरने के भी संकेत अब मिलने लग गए हैं! बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज 325.71 अंकों की बढ़त के साथ 60211.07 के स्तर पर खुला! नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला!
Sensex rises by 375 points at 60,260, Nifty jumps 106 points to trade at 17,929 as market scale record highs pic.twitter.com/IljgsnX7Tz
— ANI (@ANI) September 24, 2021
वही शुरुआत के कारोबार में बैंक और आईटी के शेयर में भी काफी तेजी देखने को मिली है! सबसे ज्यादा फायदे में इंफोसिस का शेयर रहा है! मोदी राज के अंदर बाजार का यह नया रिकॉर्ड है! जब मोदी पहली बार सत्ता में आए थे तो सेंसेक्स 25000 के पार पहुंचा था! इसके करीब 7 साल के बाद इसी साल 21 जनवरी को 50000 के के पास गया था तो यहां से अब 60000 के स्तर को पार करने में सेंसेक्स को केवल 9 महीने लगे!