योगी पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीक़ी को लिया हिरासत में तो आप नेता बोले- चुनाव से पहले…

उत्तर प्रदेश से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है! जहां सरकार ने भले ही धर्म बदल वालों को रोकने के लिए कानून बनाया हो लेकिन उसके बावजूद भी ऐसे मामले में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है! इस मामले को लेकर एडीजी LO प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक बड़ा खुलासा कर दिया है!

दरअसल उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी धर्मां तरण के मामले में लिप्त हैं! वह सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देश व्यापी स्तर पर अ वैध धर्मां तरण का कार्य करता है! उन्होंने यह भी कहा कि मौलाना 15 सालों से धर्म परि वर्तन करा रहा है!

वही, उन्होंने बताया कि आ रोपी को एटीएस मेरठ से गिरफ्तार किया गया है! आ रोपी ने पूर्व बॉलीवुड अभिनेता सना खान का निकाह भी कराया था! वहीं उन्होंने बताया है कि ट्रस्ट में डेढ़ करोड़ रुपए बहरीन देश से आया है साक्ष्य के आधार पर तीन करोड़ की फुल फंडिंग की गई है मौलाना कलीम एक ट्रस्ट भी बना रखा है जिसमें विदेशों से फंडिंग करता था!

लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता का तो कुछ और मानना ही है आम आदमी पार्टी के नेता ने आज इस खबर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश के अंदर चुनाव से पहले अब मशहूर इस्ला मिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी साहब को हिरासत में लिया गया है मुसलमानों पर अत्या चार बढ़ता जा रहा है!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …