पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उनके पद पर प्रधानमंत्री बनाया गया चरणजीत सिंह चन्नी को! लेकिन अब वह मुश्किलों में फंस गए हैं अभी उनका शपथ ग्रहण समारोह तक नहीं हुआ है उससे पहले ही सोशल मीडिया पर उनको हिरासत में लेने की मांग की जा रही है! सोशल मीडिया ट्विटर पर इस समय उनको हिरासत में लेने के लिए # का भी इस्तेमाल किया जा रहा है!
सोशल मीडिया के ट्रेंड के जरिए ट्वीट कर लोग पंजाब के नए मुख्यमंत्री को हिरासत में लेने की मांग कर रहे हैं और अब आप सोच रहे होंगे कि यह मांग आखिरकार होगी रही है तो आइए हम आपको इस लेख के जरिए बताते हैं!
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री पर एक महिला आईएएस अफसर # MeToo का आ रोप लगाया था! महिला अधिकारी ने साल 2018 में चरणजीत सिंह पर आ पत्ति जनक संदेश भेजने का आ रोप लगाया था! वही आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफी करीबी बताए जाते हैं!
https://twitter.com/Jyotitha_0811/status/1439785963979362308
हालांकि इन आ रोपों पर सफाई देते हुए सनी का कहना था कि मैसेज गलती से महिला अधिकारी को भेज दिया गया! उन्होंने यह भी कहा था कि दूसरे ही दिन महिला अधिकारी से इस संबंध में अपनी गलती मान ली थी और मुख्यमंत्री की हाजिरी में ही यह फैसला हल हो चुका था उस समय मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का कहना था कि मामला सुलझा लिया गया है लेकिन मई 2021 में यह मामला एक बार फिर से उस समय सामने आ गया जब महिला आयोग ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को नोटिस भेज दिया!
https://twitter.com/Nitesh53925130/status/1439788283278491655
Who are with me#ArrestCharanjitChanni pic.twitter.com/zcoi3zeqiU
— HITESH CHAUDHARY (@Modijivi) September 20, 2021