पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद बहुत कुछ लिखा गया है पहले तो यह देखा गया कि बंगाल के अंदर भारतीय जनता पार्टी दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और अब यह देखा जा रहा है कि धीरे-धीरे से टीएमसी से बीजेपी में आई नेता वापस टीएमसी की तरफ अपना रुख करते हुए नजर आ रहे हैं और अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता ने भी टीएमसी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है!
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बीजेपी के बाबू सुप्रियों के बारे में जो कभी कहा करते थे कि चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपनी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा से रहूंगा, और अपनी पार्टी को छोड़कर नहीं जाऊंगा! वही नेता अब भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी यानी कि टीएमसी पार्टी में शामिल हो चुका है और जिसके बाद से चर्चाएं जोरों पर है!
वहीं अब बाबुल सुप्रियो के भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर टीएमसी में शामिल होने पर ऋणिति चटर्जी ने उनके ऊपर तंज कसा है! बता दे कि ऋणिति चटर्जी एक सोशल एक्टिविटिस्ट है उन्होंने बाबुल सुप्रियो पर लिखा है कि बाबुल सुप्रियो ने त’ल वार के आगे सलवार .. दिया!
https://twitter.com/Chatterj1Asking/status/1439207459399159809
लोगो ने बाबुल सुप्रियो के पार्टी छोड़ने पर दी प्रतिक्रिया-
बीजेपी के बाबुल सुप्रियो द्वारा तलवार के आगे घुटने टेक देना , अगर समझा जाए तो केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार की करारी शिकस्त है कि पश्चिम बंगाल में वह अपने समर्थकों की टीएमसी के गुंडों से रक्षा नहीं कर सकी ।
— Arun Singhi (@arun_singhi) September 18, 2021
मरता क्या नही करता।bjp के सैकड़ों कार्यकर्ता बंगाल चुनाव के बाद मरे।पार्टी ने अफसोस के अलावा क्या किया?
पार्टी को ही कार्यकर्ता की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।— Abhay Dixit (@Abhay_Dixit_Ind) September 18, 2021
अभी तो शुरूवात है 🤔 बहुत लोगों का मोह भंग होने वाला है
— 𝔸𝕞𝕓𝕣𝕚𝕤𝕙 𝕂𝕦𝕞𝕒𝕣 𝕋𝕚𝕨𝕒𝕣𝕚 ⚡ (@AmbrishKTiwari) September 18, 2021