ये है दुनिया की 9 फिल्में जिन्होंने सबसे ज्यादा अरबो रु में कमाई की है

जैसा की हम सभी जानते है हॉलीवुड की सबसे कम बजट की फ़िल्म का बजट भी बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़िल्म के बजट से ज्यादा ही देखा जाता हैं। आपको बता दिया जाए कि इस बात से हमें साफ साफ पता चलता हैं कि हॉलीवुड फ़िल्में कितने बड़े स्केल पर बनाई जाती हैं। इन फिल्मों को भारत में भी लोग देखा करते हैं और काफी पसंद भी करते हैं।

See More- शिल्पा नहीं बल्कि छोटे पर्दे की यह एक्ट्रेस थी अंगूरी भाभी के रूप में पहली पसंद

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको दुनिया की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली हॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में रूबरू करवाएंगे –

1- अवतार

आपको बता दिया जाए कि अवतार दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी हैं। इस फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 2.847 बिलियन डॉलर कमाकर इतिहास रच दिया है।

2- एवेंजर्स एंडगेम

जैसा की हम सभी जानते है सुपरहीरोज़ फ़िल्म एवेंजर्स एंडगेम कमाई के मामले में दूसरे नंबर देखी गई है। इस फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 2.797 बिलियन डॉलर कमाया है।

3- टाइटैनिक

आपको जानकारी दे दिया जाए कि दर्शक टाइटैनिक फ़िल्म का नाम सुनते हैं बहुत उत्सुख हो जाते हैं। साल 1997 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्ड वाइड 2.202 बिलियन डॉलर कमाया है।

4- स्टार्स वॉर्स- द फ़ोर्स अवेकेंस

आपको बता दिया जाए कि साइंस फ़िक्शन फ़िल्म स्टार्स वॉर्स- द फ़ोर्स अवेकेंस ने बॉक्स ऑफ़िस पर 2.068 बिलियन डॉलर कमाया है।

5- एवेंजर्स- इंफ़िनिटी वॉर

जानकारी दे दिया जाए कि सुपरहीरोज़ फ़िल्म एवेंजर्स- इंफिनिटी वॉर ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्ड वाइड 2.048 बिलियन डॉलर कमाया और यह फ़िल्म लोगों के दिलों पर राज करती नज़र आती हैं।

6- जुरासिक वर्ल्ड

जानकारी दे दिया जाए कि साल 2015 में रिलीज़ हुई जुरासिक वर्ल्ड फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 1.671 बिलियन डॉलर की ताबड़तोड़ कमाई की हैं।

7- द लॉयन किंग

आपको बता दिया जाए कि एनिमेटेड फ़िल्म द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्ड वाइड 1.663 बिलियन डॉलर का कमाया है।

8- स्पाइडर मैन: नो वे होम

बता दिया जाए कि 16 दिसंबर 2021 को रिलीज़ हुई स्पाइडर मैन: नो वे होम फ़िल्म ने अब तक क़रीब 1.547 बिलियन डॉलर हासिल कर चुकी हैं।

9- द एवेंजर्स

बता दे साल 2012 में रिलीज़ हुई द एवेंजर्स फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्ड वाइड 1.519 बिलियन डॉलर कमाया है।

10- फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7

जानकारी दे दिया जाए कि साल 2015 में रिलीज़ हुई फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस सीरीज़ की फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर वर्ल्ड वाइड 1.516 बिलियन डॉलर कमाकर लोगों को अचंभित कर दिया है।

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *