सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. अंबानी परिवार पूरी दुनिया में अपने शान और शौकत के लिए जाना जाता है. कोई भी त्यौहार हो अंबानी परिवार उसे बड़े ही धूमधाम से मनाता है. हम आपको बता दें कि अपने किसी भी पारिवारिक फंक्शन में वह पहले गरीबों पर सबसे पहले ध्यान देते हैं और उनके लिए उस त्यौहार को बेहतरीन बनाने की पूरी कोशिश करते हैं.
हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी की दुनिया भर में तमाम संपत्तियां हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अमेरिका के न्यूयॉर्क में अपने लिए एक नई संपत्ति खरीदी है. बता दें कि न्यूयॉर्क के लग्जरी होटल मंडारिन ओरिएंटल को मुकेश अंबानी ने 9.81 करोड़ डॉलर में खरीद लिया है. अगर हम इस पैसे को भारतीय कीमत में देखें तो इस होटल की कीमत 728 करोड़ रुपए है.
आपको बताते चलें कि मुकेश अंबानी ने जिस होटल को खरीदा है उसे वैश्विक मान्यता प्राप्त है, और इस होटल ने अपने नाम AAA Five Diamond Hotel, Forbes Five Star Hotel, Forbes Five Star Spa जैसे कई खिताब किए हैं. हम आपको बता दें कि इस होटल में कई लग्जरी सुविधाएं मौजूद है, और यह सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल फेसिंग वाला होटल है.
हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने जिस होटल को खरीदा है वह साल 2003 में बनकर तैयार हुआ था. यह होटल न्यू ईयर के 80 कोलंबस सर्कल में स्थित है, जो कि वहां का सबसे बेहतरीन होटल में से एक है. हम आपको बता दें कि यह होटल हडसन नदी, सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में स्थित है.
हम आपको बताते चलें कि पिछले साल ही मुकेश अंबानी ने ब्रिटेन में एक कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टॉक पार्क को 592 करोड़ रुपए में खरीदा था. हम आपको बता दें कि यह वही रिसोर्ट है जहां पर मशहूर हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड की शूटिंग हो चुकी है.