महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ मुस्लिम महिलाओं को शनिवार को 15 से 25 साल की हिंदू लड़कियों को पर्चे बांटते हुए और उनको हिजाब पहनने का आग्रह करते हुए देखा गया!
#Nagpur Walkers street…. 6 – 7 peaceful Girls are trying to convince Hindu girls to wear Hijab and how to wear hijab.#Secularism pic.twitter.com/Y4ocN2iJ0c
— भारत पुनरुत्थान – श्रीराम श्रीकृष्ण #शिवशक्ती (@punarutthana) September 4, 2021
पेम्पलेट में कुरान और सुन्नत का ज्ञान फैलाने के लिए आग्रह किया गया यह मामला कथित तौर पर नागपुर के मुख्यमंत्री आवास के पास वाली सीट पर हुआ है कुछ स्थानीय लोगों ने लड़कियों को इस तरीके से हिजाब पहनाने पर आने पर आपत्ति जताई है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है बताया तो यह जा रहा है कि नागपुर में 20 अलग-अलग स्थान इस तरह के मामले हुए हैं!
Same incident captured.same kind of incident I shared on my TL.
This kind of incidents happened in 20 different places at Nagpur.ह्या हिन्दु मुलींचे विचर ऐका 😡😡😡👇 pic.twitter.com/WJiwv8gYPM
— ηιℓ (@Nilima_W) September 4, 2021
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब लोगों ने इन महिलाओं को हिजाब पहनाने से रोका तो वह उन पर ही भड़क गए सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए चार सितमबर पेम्पलेट बाटे गई थी जिसमें हिजाब दिवस लिखा गया था जबकि तथाकथित विश्व हिजाब दिवस हर साल 1 फरवरी को पड़ता है उसके बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए!
https://twitter.com/SDesh01/status/1434123158265602049
स्थानीय निवासियों में से एक का कहना है कि वह मुख्यमंत्री आवास के पास टहलने के लिए गए थे जहां उन्होंने देखा कि हिजाब पहने हुए 1520 महिलाएं ने तीन चार हिंदू लड़कियों को रोका हुआ है और उनसे हिजाब पहनने पर आग्रह करने लगी है उन्होंने यह भी कहा है कि जो हमने ऐसा करने से उनको रोका तो वह कहने लगे कि 4 सितंबर हिजाब दिवस था और इस दिन कोई भी हिजाब पहन सकता है!