वीडियो: महिलाओं ने हिजाब दिवस बाँटे पर्चे: महाराष्ट्र के नागपुर में CM आवास के पास का मामला

महाराष्ट्र के नागपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ मुस्लिम महिलाओं को शनिवार को 15 से 25 साल की हिंदू लड़कियों को पर्चे बांटते हुए और उनको हिजाब पहनने का आग्रह करते हुए देखा गया!

पेम्पलेट में कुरान और सुन्नत का ज्ञान फैलाने के लिए आग्रह किया गया यह मामला कथित तौर पर नागपुर के मुख्यमंत्री आवास के पास वाली सीट पर हुआ है कुछ स्थानीय लोगों ने लड़कियों को इस तरीके से हिजाब पहनाने पर आने पर आपत्ति जताई है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है बताया तो यह जा रहा है कि नागपुर में 20 अलग-अलग स्थान इस तरह के मामले हुए हैं!

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब लोगों ने इन महिलाओं को हिजाब पहनाने से रोका तो वह उन पर ही भड़क गए सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए चार सितमबर पेम्पलेट बाटे गई थी जिसमें हिजाब दिवस लिखा गया था जबकि तथाकथित विश्व हिजाब दिवस हर साल 1 फरवरी को पड़ता है उसके बाद स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए!

https://twitter.com/SDesh01/status/1434123158265602049

स्थानीय निवासियों में से एक का कहना है कि वह मुख्यमंत्री आवास के पास टहलने के लिए गए थे जहां उन्होंने देखा कि हिजाब पहने हुए 1520 महिलाएं ने तीन चार हिंदू लड़कियों को रोका हुआ है और उनसे हिजाब पहनने पर आग्रह करने लगी है उन्होंने यह भी कहा है कि जो हमने ऐसा करने से उनको रोका तो वह कहने लगे कि 4 सितंबर हिजाब दिवस था और इस दिन कोई भी हिजाब पहन सकता है!

About dp

Check Also

Petrol Diesel price : किस राज्य में पेट्रोल डीजल की कीमतों में थी बड़ी कटौती, रात 12 बजे से होंगी ये नई कीमत

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *