ये वो दस प्रकार है जिससे कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता है !

10 method falling wicket: आज हम आपको बताने जा रहे खिलाड़ी किन किन तरीको से आउट हो सकते है! तो आइये जानते है! दस तरह से कैसे आउट हो सकते खिलाडी?

10 method falling wicket –

हिट विकेट

जब शॉट खेलते हुए बल्लेबाज का बैट या शरीर का कोई हिस्सा चाहे बल्लेबाज के द्वारा पहनी हुई कैप या हेलमेट ही स्टंप्स को छू जाये और उससे गिल्लियां बिखर जाये।

हैंडलिंग दि बाल

जब बल्लेबाज बिना गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक की अनुमति के स्टंप्स की ओर जाती गेंद को अपने हाथों से रोक ले।

ऑब्स्ट्रैकटेड दि फील्ड

जब बल्लेबाज अपने आपको रन आउट या कैच आउट से बचाने के लिए फील्ड में बाधा पहुचायें।

मांकड़ आउट

जब नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद रिलीज़ करने के पहले रन लेने के लिए क्रीज़ छोड़ दे और गेंदबाज नॉन स्ट्राइकर छोर की गिल्लियां बिखेर दे।चूँकि सबसे पहले इस तरह आउट भारतीय टीम के गेंदबाज वीनू मांकड़ ने विरोधी टीम के बल्लेबाज को किया था इसलिए इस तरीके से आउट करने को मांकड़ आउट नाम ही दे दिया गया।

 

इसके अलावा यदि किसी बल्लेबाज के आउट होने पर दूसरा आने वाला बल्लेबाज निर्धारित समय से कही ज्यादा समय लगाता है तो ऐसी स्थिति में भी अंपायर उसे आउट करार दे सकता है।

बोल्ड

कैच आउट

स्टंप

लेग बिफोर दि विकेट(L.B.W.)

रन आउट

ये वो दस प्रकार हैं जिनसे कोई बल्लेबाज आउट हो सकता है।

See More :- जैसे नरेंद्र मोदी बोलते है नेहरू के बारे में क्या वाकई सच है? जानिए !


About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …