नरेंद्र मोदी को क्यों इतनी नफरत का सामना करना पड़ रहा है? जानिए !

Narendra modi Facing Hatred: नरेंद्र मोदी को क्यों इतनी नफरत का सामना करना पड़ रहा है?

Narendra modi Facing Hatred –

dhruv-rathee-vs-darshan-chaudhary/

क्योकि जब नया आधार लिंक कराने गए लोगो में से महाराष्ट्र में 10 लाख गरीब गायब हो गए!

इसी तरह उत्तराखण्ड में भी कई लाख फ़र्ज़ी BPL कार्ड धारी गरीब ख़त्म हो गए !

3 करोड़ (30000000 ) से जायदा फ़र्ज़ी LPG कनेक्शन धारक ख़त्म हो गए !

यहाँ तक कि मदरसों से वज़ीफ़ा पाने वाले 1,95,000 फर्ज़ी बच्चे गायब हो गए!

1.5 करोड़ (15000000 ) से ऊपर फ़र्ज़ी राशन कार्ड धारी गायब हो गए!

ये सब क्यों और कहाँ गायब होते जा रहे हैं !

10000 single women write prime minister

चोरी का सारा काला चिटठा खुलने वाला हैं! इसीलिए उन सारे लोगों ने मिलकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी, कि आधार लिंक हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है ! चोरों को प्राइवेसी का कैसा अधिकार!

1) कंपनी के MD : मोदीजी ने फर्जी 3 लाख से ज्यादा कम्पनियां बन्द कर दी है!

2) राशऩ डीलर नाराज़ हो गये!

3) PROPERTY DEALER नाराज़ हो गये!

4) Online System बनने से दलाल नाराज़ हो गये है!

5) 40,000 फर्जी NGO बन्द हो गये है, इसलिए इन NGO के मालिक भी नाराज़ हो गये !

6) NO-2 की INCOME से PROPERTY खरीद ने वाले नाराज़ हो गये!

7) E – TENDER होने से कुछ ठेकेदार भी नाराज़ हो गये!

8) गैस कंपनी वाले नाराज़ हो गये!

9) अब तक जो 12 करोड लोग INCOME TAX के दायरे में आ चुके हैं, वह लोग नाराज़ हो गये!

10) GST सिस्टम लागू होने से व्यापारी लोग नाराज़ हो गये, क्योंकि वो लोग AUTOMATIC सिस्टम में आ गये हैं।

11) वो 2 नम्बर के काम बाले लोग फलना फूलना बन्द हो गये हैं।

13) BLACK को WHITE करने का सिस्टम एक दम से लुंज सा हो गया है।

14) आलसी सरकरी लोकसेवक नाराज हो गये, क्योंकि समय पर जाकर काम करना पड़ रहा है।

15) वो लोग नाराज हो गये, जो समय पर काम नहीं करते थे और रिश्वत देकर काम करने मे विश्वास करते हैं।

10000 single women write prime minister

दु:ख होना लाज़मी है, देश बदलाव की कहानी लिखी जा रही है, परन्तु निजी स्वार्थ के चलते कई लोग मोदी जी को दिल से तो मानते हैं परंतु दिमाग से उनका विरोध करते हैं। आज से 2,500 साल पहले “चाणक्य” ने बिल्कुल सही कहा था:-

“जब गद्दारों की टोली में हाहाकार हो तो समझ लो देश का ‘राजा चरित्रवान और प्रतिभा संपन्न’ है और ‘राष्ट्र प्रगति पथ’ पर अग्रसर है।”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …